गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor tabu kriti sanon film crew trailer released on 16 march
Last Modified: शुक्रवार, 15 मार्च 2024 (11:45 IST)

Crew की मस्ती और मजे से भरी यात्रा के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

kareena kapoor tabu kriti sanon film crew trailer released on 16 march - kareena kapoor tabu kriti sanon film crew trailer released on 16 march
Crew Movie Trailer Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' के रिलीज़ की तारीख नज़दीक आने के साथ ही, हर बढ़ते दिन के साथ दर्शकों के बीच फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ती नज़र आ रही है। फिल्म में तीनों हसीनाएं एयर होस्टेस बनकर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आएंगी।
 
एक तरफ फिल्म के जबरदस्त टीज़र, साथ ही नैना और घाघरा नाम के दोनों गानों को दर्शकों और फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, अब उनके द्वारा फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। वहीं अब फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट सामने आ गई है। 
 
सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ दो सप्ताह बचे हैं, फिल्म 29 मार्च, 2024 को दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। ऐसे में मेकर्स सभी के लिए एक रोमांचक खबर लेकर आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स मुंबई में एक ग्रैंड लॉन्च के दौरान फिल्म के मच अवेटेड ट्रेलर से पर्दा उठाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
 
फिल्म 'क्रू' का ट्रेलर शनिवार 16 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा जहां डायरेक्टर राजेश कृष्णन के साथ सबसे हॉट कास्ट यानी तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म अच्छी वजहों से दर्शकों के बीच सेंसेशन बनकर उभरी है। फिल्म में पहले कभी नहीं देखी गई तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की तिगड़ी को देखने के लिए उत्साह लगातार बढ़ रहा है। तीनों एक्ट्रेसेस अपने सबसे ग्लैमरस अवतार में बडास एयर होस्टेस के रूप में दिखाई दे रही हैं।
 
इस बिग स्केल कमर्शियल फॅमिली एंटरटेनर में उड़ान के दौरान यह भरपूर एंटरटेनमेंट करने का वादा करती हैं, जो दर्शकों को बांधे रखेगा और उनको कभी न भुलाने वाला सिनेमाई अनुभव देखा। इन सब के अलावा फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी हैं, दोनों एक्टर्स फिल्म में दिलचस्प किरदार में नजर आने वाले हैं।
 
ये भी पढ़ें
पिंक गाउन में शोभिता धूलिपाला का हॉट अंदाज, तस्वीरें वायरल