'अंग्रेजी मीडियम' के डायरेक्टर होमी अदजानिया का ऐलान, दोबारा रिलीज होगी फिल्म
कोरोना वायरस का असर फिल्म इंडस्ट्री पर दिखने लगा है। कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है और रिलीज डेट भी आगे खिसका दी गई है। इसके साथ ही नई रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर भी कोरोना का बड़ा प्रभाव पड़ा है, क्योंकि कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए कई राज्यों में सिनेमाघरों को बंद रखने का ऐलान किया गया है।
बीते शुक्रवार ही इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हुई है। इस फिल्म की क्रिटिक्स से तो अच्छा रिस्पांस मिला है लेकिन कई राज्यों में लॉक डाउन जैसे माहौल की वजह फिल्म वैसी कमाई नहीं कर पा रही है जैसा की मेकर्स ने उम्मीद की थी।
अंग्रेजी मीडियम ने अपने पहले दिन सिर्फ 4.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि उम्मीद से बहुत कम है। इसके चलते फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया ने सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि वे सब कुछ नॉर्मल होने के बाद फिल्म को दोबारा से रिलीज करेंगे।
होमी अदजानिया ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अधिकारियों का अगला नोटिस आने तक आधी रात से भारत में सभी सिनेमा हॉल बंद हो जाएंगे। जब सब सुरक्षित होंगे तब हम अंग्रेजी मीडियम फिर से रिलीज करेंगे। तब तक अपना ध्यान रखें और एक-दूसरे के प्रति दया दिखाएं।'
डायरेक्टर होमी अदजानिया की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान खान के साथ करीना कपूर, राधिका मदान, दीपक डोबरियाल, डिंपल कपाड़िया, कीकू शारदा और पंकज त्रिपाठी ने काम किया है। यह फिल्म साल 2017 की हिट फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है।