सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shooting of shahid kapoor film jersey stopped due to corona virus
Written By
Last Modified: रविवार, 15 मार्च 2020 (13:24 IST)

कोरोना वायरस के चलते फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग रुकी, शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कोरोना वायरस के चलते फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग रुकी, शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी - shooting of shahid kapoor film jersey stopped due to corona virus
दुनियाभर में कोरोना का कहर जारी है। चीन, इटली, इरान के बाद भारत में भी व्यापाक तौर पर इस वायरस ने पैरा पसारना शुरू कर दिया है। इस खौफनाक वायरस का कहर बॉलीवुड फिल्मों पर भी देखने को मिल रहा है। कई सारी फिल्मों की रिलीज डेट और शूटिंग रोक दी गई है। इस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम शामिल हो गया है।


शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की शूटिंग रोक दी गई है। शाहिद कपूर ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की। शाहिद की फिल्म की शूटिंग इस दौरान चंडीगढ़ में चल रही है।
 
शाहिद कपूर ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, इन हालातों में ये हमारी सामाजिक जिम्मेदारी बनती है कि इस वायरस से बचने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए। टीम जर्सी ने अपने आगे की शूटिंग रोक दी है। सभी से घर जाकर अपना ख्याल रखने और घरवालों का ख्याल रखने के लिए कहा गया है। जिम्मेदारी क एहसास करें। सुरक्षित रहें।
 
कोरोना के चलते कई फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। जो फिल्में मार्च में रिलीज होनी थी उनकी रिलीज डेट आगे शिफ्ट कर दी गई है। इस कारण बॉलीवुड को अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान की खबरें भी सामने आई है।
 
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट को मां सोनी राजदान ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश