सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. complaint filed against anushka sharma for women hatred comment in paatal lok
Written By
Last Modified: रविवार, 24 मई 2020 (16:35 IST)

'पाताल लोक' में 'महिला विरोधी टिप्पणी' के लिए अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज

'पाताल लोक' में 'महिला विरोधी टिप्पणी' के लिए अनुष्का शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज - complaint filed against anushka sharma for women hatred comment in paatal lok
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है। अरुणाचल प्रदेश में गोरखा संगठन ने 'पाताल लोक' के एक दृश्य में गोरखा समुदाय पर कथित लिंग भेदी टिप्पणी करने के लिए अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में शिकायत दर्ज कराई है।

 
अनुष्का शर्मा इस वेब सीरिज की निर्माता हैं। ऑल अरुणाचल प्रदेश गोरखा यूथ एसोसिएशन (एएपीजीवाईए) के नामसाई इकाई के अध्यक्ष बिकास भट्टाराई ने हाल में यह शिकायत दर्ज कराई है।
संगठन ने अपनी शिकायत में कहा है कि वेब सीरीज के दूसरे एपिसोड में महिला पात्र के खिलाफ इस्तेमाल की गई लिंग भेदी टिप्पणी, नेपाली भाषी लोगों का सीधा-सीधा अपमान है।

एएपीजीवाईए ने कहा, महिला विरोधी टिप्पणी ने गोरखा समुदाय और देशभर में नेपाली भाषी लोगों की भावनाओं को आहत किया है। इसने मांग की कि या तो वेब सीरीज को दिखाना बंद कर देना चाहिए या पाताल लोक की टीम गोरखा लोगों से माफी मांगे।
 
समूह ने शिकायत में कहा, सीरिज ने नेपाली समुदाय की भावनाएं आहत की हैं और अपमानजनक, प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने और लज्जाजनक संवाद प्रस्तुत करने के लिए इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर पहले से कड़ा विरोध चल रहा है।

एएपीजीवाईए प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्याम घटानी ने कहा, न सिर्फ नेपाली समुदाय, बल्कि फिल्म उद्योग से जुड़े हर व्यक्ति को नेपाली बोलने वाले लाखों लोगों के इस अपमान की निंदा करनी चाहिए। संगठन ने एनएचआरसी और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय से इस मामले पर “ठोस” फैसला लेने की अपील की है।

वहीं, अनुष्का शर्मा के विरुद्ध पाताललोक वेब सीरीज के माध्यम से सनातन धर्म की गलत छवि पेश करने का आरोप भी लगा है और उनपर लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैं और रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की हैं।

नंदकिशोर गुर्जर ने वेब सीरीज में फ़ोटो के इस्तेमाल, सनातन धर्म की गलत छवि और भारतीय एजेंसियों के गलत चित्रण का आरोप लगाया गया हैं। विधायक ने पाताललोक वेब सीरीज में उनकी एवं अन्य भाजपा नेताओं की फोटो आपराधिक छवि वाले नेता से जोड़ कर प्रयोग करने पर नाराजगी जताई है। 
 
साथ ही विधायक ने सीरीज के द्वारा सनातन धर्म की जातियों एवं भारतीय एजेंसियों के गलत चित्रण को राष्ट्रद्रोह बताते हुए लोनी कोतवाली में सीरीज की प्रोड्यूसर्स अनुष्का शर्मा पर रासुका के तहत मामला दर्ज करने को कहा है।
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन: फिल्म जगत के बड़े-बड़े कलाकार जरूरतमंदों की मदद को आए आगे