• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. case against south actor rana daggubati family over illegal hotel demolition
Last Modified: सोमवार, 13 जनवरी 2025 (10:42 IST)

मुश्किल में फंसा दग्गुबाती परिवार, होटल में तोड़फोड़ करने के मामले में राणा समेत फैमिली के कई मेबर्स पर केस दर्ज

मुश्किल में फंसा दग्गुबाती परिवार, होटल में तोड़फोड़ करने के मामले में राणा समेत फैमिली के कई मेबर्स पर केस दर्ज - case against south actor rana daggubati family over illegal hotel demolition
तेलुगु फिल्मों के स्टार राणा दग्गुबाती और उनका परिवार मुश्‍किल में फंस गया है। खबर आ रही है कि एक्टर और उनके परिवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हुआ है। हैदराबाद पुलिस ने वेंकटेश दग्गुबाती, उनके भतीजे राणा दग्गुबाती, उनके भाई अभिराम दग्गुबाती और पिता सुरेश बाबू दग्गुबाती के खिलाफ द फिल्म नगर केस दर्ज किया है।
 
एक्टर और उनके परिवार पर एक होटल में तोड़फोड़ का आरोप है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद फिल्म नगर में स्थित डेकन किचन होटल में राणा के परिवार ने तोड़फोड़ की। पुलिस ने एफआईआर में सुरेश दग्गुबाती को आरोपी नंबर एक (A1), वेंकटेश को आरोपी नंबर 2 (A2), अभिराम को आरोपी नंबर 3 (A3) और सुरेश बाबू को आरोपी नंबर 4 (A4) के रूप में नाम दिया है।
 
सभी के खिलाफ आपराधिक साजिश से संबंधित आईपीसी की धारा 448 (अवैध प्रवेश), 452 (किसी घर में चोट, हमला या अनुचित रोकथाम के उद्देश्य से प्रवेश), 458 (रात के समय घर में चोरी या जबरन प्रवेश) और 120B (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
खबरों के अनुसार दग्गुबाती परिवार ने फिल्म नगर में अपनी संपत्ति एक बिजनसमैन और एक अलग एमएलए खरीद घोटाले में संदिग्ध नंद कुमार को पट्टे पर दी थी। नंद कुमार पट्टे की जमीन पर डेक्कन किचन नामक होटल चला रहे थे। हालांकि, दग्गुबाती परिवार और नंद कुमार के बीच पट्टा समझौते पर विवाद पैदा हो गया, जिससे कानूनी टकराव हुआ।
ये भी पढ़ें
6 साल की उम्र में इमरान खान ने किया था जूही चावला को प्रपोज, जानिए एक्टर से जुड़ी खास बातें