अक्षय कुमार की भूत बंगला में हुई तब्बू की एंट्री, सालों बाद साथ आएंगे नजर
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आने वाले हैं। वहीं अब इस फिल्म में तब्बू की भी एंट्री हो गई है। प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही 'भूत बंगला' में 14 साल बाद अक्षय कुमार और तब्बू की जोड़ी नजर आने वाली है।
तब्बू ने इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए एक क्लैपरबोर्ड की तस्वीर शेयर की है, जिस पर भूत बंगला लिखा है। तब्बू ने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'हम यहां बंद हैं।'
वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म 'हेरा फेरी' में अक्षय और तब्बू साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी प्रियदर्शन ने ही किया था। फिल्म भूत बंगला में अक्षय कुमार और तब्बू के अलावा परेश रावल, वामिका गब्बी, राजपाल यादव और असरानी जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आ सकते हैं।
फिल्म 'भूत बंगला' को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली हैं। कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, और स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाष नायर और प्रियदर्शन ने मिलकर तैयार किया है। डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं। 'भूत बंगला' 2 अप्रैल 2026 में रिलीज होगी।