बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kartik Aaryan gets his Engineering degree after 10 years of wait
Last Modified: रविवार, 12 जनवरी 2025 (13:32 IST)

कार्तिक आर्यन का सपना हुआ पूरा, 10 साल बाद मिली इंजीनियरिंग की डिग्री

Kartik Aaryan
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान हासिल की है। एक्टर बनने से पहले कार्तिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उनकी पढ़ाई अधूरी रह गई। अब 10 साल कार्तिक आर्यन को आखिरकार इंजीनियरिंग की डिग्री मिल ही गई है। 
 
कार्तिक आर्यन को मुंबई में डीवाई पाटिल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग की डिग्री दी गई। कोर्स में दाखिला लेने के एक दशक से भी ज्यादा बाद उन्हें यह डिग्री मिली। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। 
 
वीडियो में कार्तिक आर्यन अपने नाम वाली कॉलेज जर्सी पहने खचाखच भरे ऑडिटोरियम में एंट्री करते दिख रहे हैं। उन्होंने पूरा कॉलेज कैंपस घूमा और अपने प्रोफेसर से भी बात की। वीडियो में वह छात्रों के साथ डांस करते और अपने कई फैंस से मिलते दिख रहे हैं। 
 
कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, बैकबेंच पर बैठने से लेकर मेरे दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर खड़े होने तक, यह बहुत शानदार सफर रहा है डी.वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने दिए और अब, आखिरकार, मेरी डिग्री। शुक्रिया, विजय पाटिल सर, मेरे बेस्ट टीचर... ऐसा लगता है जैसे घर आ गया हूं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आए थे। अब वह 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' और अनुराग बसु की एक रोमांटिक फिल्म में नजर आने वाले हैं। 
 
ये भी पढ़ें
असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस है 12वीं फेल की श्रद्धा जोशी, देखिए मेधा शंकर की हॉट तस्वीरें