• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan celebrated the success of the trailer of his son Junaid Khans film Loveyapa
Last Modified: शनिवार, 11 जनवरी 2025 (17:58 IST)

बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा के ट्रेलर की सफलता का आमिर खान ने मनाया जश्न, कई सितारों ने की शिरकत

बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा के ट्रेलर की सफलता का आमिर खान ने मनाया जश्न, कई सितारों ने की शिरकत - Aamir Khan celebrated the success of the trailer of his son Junaid Khans film Loveyapa
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की अपकमिंग कॉमेडी-ड्रामा लवयापा काफी चर्चा में हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यह ट्रेलर युवाओं की मस्ती और आधुनिक ज़माने के रंगीन पहलुओं से भरपूर है। 
 
ट्रेलर में लीड जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो एक हल्की-फुल्की और दिल को छू लेने वाली रोमांटिक कॉमेडी का वादा करती है। इस ट्रेलर को सेलेब्रिटीज और दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला है, और इसी खुशी में आमिर खान ने अपने घर पर जश्न मनाने का फैसला किया है।
 
एक स्वतंत्र इंडस्ट्री सूत्र के अनुसार, आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान, खुशी कपूर और फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू के लिए 'लवयापा' के ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स का जश्न मनाने के लिए अपने घर पर पार्टी रखी।
 
'लवयापा' आधुनिक रोमांस की दुनिया में एक दिल को छू लेने वाली कहानी पेश करता है, जिसमें यादगार परफॉर्मेंस, मस्तीभरे संगीत और शानदार दृश्यों की भरमार है। यह फिल्म प्यार के हर रंग का जश्न मनाती है और हर उम्र के दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है। 'लवयापा' 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।