• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 18 shocking eviction chahat pandey evicted from the show
Last Modified: शनिवार, 11 जनवरी 2025 (16:05 IST)

Bigg Boss 18 : फिनाले से पहले एक और मजबूत कंटेस्टेंट हुआ आउट, टूटा विनर बनने का सपना

Bigg Boss 18 : फिनाले से पहले एक और मजबूत कंटेस्टेंट हुआ आउट, टूटा विनर बनने का सपना - bigg boss 18 shocking eviction chahat pandey evicted from the show
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' अपने आखिरी पडाव पर पहुंच गया है। 19 जनवरी को 'बिग बॉस' का ग्रैंड फिनाले होने वाला है और फैंस को टॉप 5 कंटेस्टेंट का बेसब्री से इंताजर है। बीते ‍दिनों मीड वीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन को घर से बाहर कर दिया गया था। 
 
अब वीकेंड का वार में एक और शॉकिंग एविक्शन होने वाला है। शो की दमदार कंटेस्टेंट मानी जा रही चाहत पांडे एविक्ट हो गई हैं। उनका एलिमिनेशन रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा। इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल थे। 
 
श्रुतिका अर्जुन मीड वीक एलिमिनेशन में बाहर हो गई थीं, और अब चाहत पांडे भी आउट हो गई हैं। ऐसे में रजत दलाल ने शो के आखिरी हफ्ते में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं चाहत पांडे के एविक्शन की खबर से उनके फैंस काफी नाराज है। चाहत के फैंस 'बिग बॉस' के मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। 
 
लोगों का मानना है कि शिल्पा शिरोडकर और ईशा सिंह से ज्यादा चाहत पांडे फिनाले में जगह पाने की हकदार थीं। एक यूजर ने लिखा, 'ईशा सिंह को पता नहीं क्यों अब तक टॉप 5 में रखा गया है।' एक अन्य ने‍ लिखा, 'मेकर्स ने हमेशा ही चाहत पांडे के साथ गलत किया है। वो टॉप 5 की हकदार थीं।'
 
बता दें कि अब 'बिग बॉस 18' में सात कंटेस्टेंट- अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना बचे हैं। फिनाले से पहले इनमें से अभी 2 कंटेस्टेंट का और पत्ता और शो से कटने वाला है। 
 
ये भी पढ़ें
उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक की रिलीज को 6 साल पूरे, यामी गौतम ने अपने आइकॉनिक किरदार को लेकर जताया आभार