सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box office report of hindi film October starring varun dhawan
Written By

बॉक्स ऑफिस पर 'अक्टूबर' ने पहले दिन किया निराश

बॉक्स ऑफिस पर 'अक्टूबर' ने पहले दिन किया निराश - Box office report of hindi film October starring varun dhawan
वरुण धवन अभिनीत फिल्म 'अक्टूबर' के बारे में तारीफों के ढेर फिल्म समीक्षकों ने लगा दिए, लेकिन आम आदमी ने फिल्म में कोई रूचि नहीं दिखाई। फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग निराशाजनक रही। पहले दिन फिल्म मात्र 5.04 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। 
 
फिल्म के कलेक्शन सिर्फ मेट्रो सिटीज़ के सिलेक्टेड मल्टीप्लेक्स में ही अच्छे रहे, बाकी जगह दर्शकों की संख्या काफी कम रही। सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में तो हाल बेहाल रहे। 
फिल्म के लिए शनिवार और रविवार के दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन दोनों दिनों में फिल्म को कलेक्शन के मामले में काफी तेजी दिखाना होगी, वरना फिल्म का बॉक्स ऑफिस परिणाम निराशाजनक रह सकता है। 
 
जहां तक दर्शकों की प्रतिक्रिया का सवाल है तो वो मिश्रित है। मसाला फिल्म को पसंद करने वालों को फिल्म निराश कर रही है वहीं हटके फिल्म देखने वालों को फिल्म पसंद आ रही है। 
 
शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण धवन और बनिता संधू लीड रोल में हैं। 
ये भी पढ़ें
हेट स्टोरी वाली सुरवीन चावला का हॉट अंदाज