• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bombay high court restrains rajkummar rao starrer film bhool chuk maaf ott release
Last Modified: रविवार, 11 मई 2025 (13:24 IST)

भूल चूक माफ की ओटीटी रिलीज पर भी लगी रोक, पीवीआर ने ठोका 60 करोड़ का मुकदमा

Ban on OTT release of film Bhool Chuk Maaf
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिलीज के एक दिन पहले मेकर्स ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए इसकी सिनेमाघरों में रिलीज को कैंसिल कर दिया था। 
 
यह फिल्म 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने वाली थी। अब 'भूल चूक माफ' की ओटीटी रिलीज पर भी तलवार लटक गई है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स की इस मूवी की रिलीज पर रोक लगा दी है।
पीवीआर सिनेमा ने दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस 'मैडॉक फिल्म्स' पर 60 करोड़ रुपए का मुकदमा दायर किया था। उनका कहना था कि 'भूल चूक माफ' फिल्म के अचानक रद्द किए जाने के कारण उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा है। पीवीआर ने प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ फिल्म की अमेजन प्राइम वीडियो पर रोक लगाने के लिए केस भी दर्ज करवाया था। 
 
पीवीआर का कहना था कि फिल्म को पहले थिएटर में रिलीज किया जाए, उसके 8 हफ्ते बाद उसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाए, जैसा अक्सर होता है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए अंतरिम आदेश जारी कर मैडॉक फिल्म्स को पीवीआर आईनाक्स के साथ तय 8 हफ्ते की थिएट्रिकल विंडो पूरी होने से पहले फिल्म 'भूल चूक माफ' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से रोक दिया है। 
 
'भूल चूक माफ' पहले 9 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार थी। लेकिन 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 लोगों की जान गई। इसके बाद भारत ने जवाब दिया और इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता गया, जो अभी तक जारी है।
 
कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा चिंताओं और व्यावसायिक कारणों का हवाला देते हुए प्रोडक्शन हाउस का ‍फिल्म की थियेटर रिलीज को कैंसिल करना कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन था। इस मामले पर 16 मई को दोबारा सुनवाई होगी। 
ये भी पढ़ें
कुशा कपिला के नाम पर बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों से मांगे जा रहे पैसे