• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Kusha Kapila inform fans about fake Facebook account asking for money in her name
Last Modified: रविवार, 11 मई 2025 (13:50 IST)

कुशा कपिला के नाम पर बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, लोगों से मांगे जा रहे पैसे

Kusha Kapila
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला एक बार सुर्खियों में आ गई हैं। एक्ट्रेस के नाम पर एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बन गया है। कुशा के इस फर्जी अकाउंट से लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। इस बारे में कुशा ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है। 
 
कुशा कपिला ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर क्लैरिफिकेशन पोस्ट किया, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया। कुशा ने फेसबुक अकाउंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उनकी प्रोफाइल फोटो और नाम था। बायो में लिखा था, 'छोटा और बेवकूफ।' इस अकाउंट के 122K फॉलोअर हैं और यह सिर्फ तीन लोगों को फॉलो कर रहा है।
 
कुशा ने लिखा, इस समय इस बात को उजागर करने के लिए माफी चाहती हूं लेकिन यह फेसबुक पेज मेरा नहीं है, मैं इसे नहीं चलाती। प्लीज सभी गलत मैसेज/पैसे की रिक्वेस्ट को इग्नोर करें। इस बारे में बताने वाले सभी लोगों का शुक्रिया। कृपया यह सोचकर इस पेज से जुड़ना बंद करें कि यह मैं हूं।
 
बता दें कि कुशा कपिला कई फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने घोस्ट स्टोरीज, प्लान ए प्लान बी, सेल्फी, थैंक यू फॉर कमिंग, सुखी और इश्क विश्क रिबाउंड जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। 
ये भी पढ़ें
मां ही नहीं, बेटी भी हैं बॉलीवुड की स्टाइलिश एक्ट्रेस, ये हैं फेमस मां-बेटी की जोड़ियां