शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bipasha basu on trolls on her pregnancy photoshoot
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (17:14 IST)

बेबी बंप फ्लॉन्ट करने पर ट्रोल हुईं बिपाशा बसु, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

बेबी बंप फ्लॉन्ट करने पर ट्रोल हुईं बिपाशा बसु, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब | bipasha basu on trolls on her pregnancy photoshoot
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इस दौरान उनके पति करण सिंह ग्रोवर भी नजर आ रहे थे। जहां फैंस ने उन्हें प्रेग्नेंसी के लिए बधाई दिए, वहीं कुछ लोगों ने बिपाशा को ट्रोल भी किया।

 
ट्रोलर्स का कहना था कि आजकल ये ट्रेंड बन गया है। जब भी कोई एक्ट्रेस प्रेग्नेंट होती है, तो फोटोशूट की सीरीज लग जाती है। वहीं अब बिपाशा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आजकल ट्रेंड बनते मैटरनिटी फोटोशूट पर बिपाशा ने अपनी राय भी दी है। 
 
टीओई को दिए इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने कहा, इसमें गलत क्या है? जब हमने प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराने का सोचा था, तब हम चाहते थे कि हम इस आइडिया को सेलिब्रेट करें। अभी हम दो हैं और आने वाले टाइम में हम तीन हो जाएंगे। हां हम बेबी बंप को शो करना चाहते थे, क्योंकि वह फिलहाल हमारे बेबी का घर है और बेबी बंप के साथ किसी औरत को देख कर मुझे बहुत क्यूट लगता है। मैं मां बनने जा रही हूं। मेरे शरीर में बदलाव हो रहा है।
 
एक्ट्रेस ने कहा, हम बस ये चाहते थे कि ऐसी तस्वीरें हों, जो हमारे बीच के प्यार को अच्छे तरीके से जता सकें। अगर हमारी लाइफ में एक बड़ी खुशी आई है, तो हम उसे कैसे शेयर करेंगे। इतने लोग हैं, जो हमें दिल से चाहते हैं। उनके साथ अगर हमें ये बड़ी खुशी शेयर करनी है, तो जाहिर सी बात है कि हम इसे अपने ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर ही शेयर करेंगे। 
 
उन्होंने कहा, ये फोटोशूट हमने इसलिए नहीं किया कि ये एक ट्रेंड है, इसलिए किया क्योंकि ये हमारी लाइफ की सबसे बड़ी खुशी है और हमेशा हम सोशल मीडिया को ही एक मीडियम की तरह यूज करते आए हैं। कल जब बेबी डिलीवर हो जाएगा तब ये पल नहीं आएंगे, तो इसे आज ही एंजॉय कर लेना सही होगा।
 
बता दें कि बिपाशा बसु 43 साल की उम्र में अपने पहले बेबी को जन्म देने जा रही हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की पहली मुलाकात साल 2015 में फिल्म 'अलोन' के सेट पर हुई थीं। दोनों ने साल 2016 में शादी की थी। करण सिंह ग्रोवर की यह तीसरी शादी है।
ये भी पढ़ें
ड्रीम कार के बाद अब प्राइवेट जेट खरीदना चाहते हैं कार्तिक आर्यन