ड्रीम कार के बाद अब प्राइवेट जेट खरीदना चाहते हैं कार्तिक आर्यन
फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के सबसे हिट एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। कार्तिक की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। जहां कार्तिक के पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वहीं फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद कार्तिक को भूषण कुमार ने भारत की पहली 'जीटी ऑरेंज मैकलारेन' कार गिफ्ट की थी।
हाल ही में कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि प्राइवेट जेट का सपना देखने और महंगी गाड़ियों के शौकीन होने के बाद कैसे खुद को दर्शकों से जोड़कर रखते हैं। कार्तिक आर्यन ने बताया, मैं अब भी इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करता हूं। जब जरूरत होती है, तब ही बिजनेस क्लास में जाता हूं।
कार्तिक ने कहा, जब लोगों के पास पैसा आ जाता है, तो वो इकोनॉमी में ट्रैवल करना छोड़ देते हैं, लेकिन मैंने नहीं छोड़ा। मेरे कुछ सपने हैं, मेरे पास ड्रीम कार थी और मुझे एक लेम्बोर्गिनी चाहिए थी और मैंने वो खरीद ली। मैं एक अभिनेता बनना चाहता था, वो सपना भी पूरा हो गया। अब मेरे सपने बड़े होते जा रहे हैं, प्राइवेट जेट भी आना चाहिए।
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। कार्तिक जल्द ही शहजादा, कैप्टन इंडिया, फ्रेडी और सत्यप्रेम की कथा में नजर आने वाले हैं।