सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss ott raqesh bapat told shamita shetty for kiss
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 सितम्बर 2021 (15:03 IST)

Bigg Boss OTT : राकेश बापट ने शमिता शेट्टी से मांगा 'किस', नेहा भसीन बोलीं- तुम इस लड़की के साथ...

Bigg Boss OTT : राकेश बापट ने शमिता शेट्टी से मांगा 'किस', नेहा भसीन बोलीं- तुम इस लड़की के साथ... - bigg boss ott raqesh bapat told shamita shetty for kiss
'बिग बॉस ओटीटी' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। जल्द ही इस शो का फिनाले होने वाला है। बिग बॉस के घर में इस बार दर्शकों को शमिता शेट्टी और राकेश बापट की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। 

 
शो में शुरुआत से ही शमिता और राकेश एक साथ हैं। दोनों के बीच एक मजबूत बॉन्ड और रोमांस देखने को मिलता है। कई मौकों पर राकेश बापट शमिता शेट्टी को किस करते हुए भी दिखाई दिए। हालांकि बीच में दोनों एक-दूसरे से खफा-खफा भी नजर आए।
 
हाल ही में शमिता और राकेश का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राकेश शमिता से 'किस' मांगते हैं लेकिन तभी नेहा भसीन कुछ ऐसा कह देती हैं कि शमिता उन्हें धक्का दे देती हैं। 
 
वीडियो में राकेश बापट सोफे पर लेटे हुए दिख रहे है। वह शमिता से कहते हैं, 'कमॉन शमिता किस मी...।' इस पर शमिता कहती हैं, 'थैंक्यू वेरी मच...।' दोनों की बात सुनकर वहां खड़ी नेहा भसीन बोलती हैं, तुम इस लड़की के साथ कनेक्शन बनाना चाहते हो जो इनता फू..फू.. करती रहती है सारा दिन।
 
इस पर राकेश कहते हैं, आई लव दैट..। नेहा की बात सुनते ही शमिता उन्हें धक्का मार देती हैं और वो राकेश के ऊपर गिर जाती हैं। वहीं नेहा प्रतीक को मदद के लिए बुलाती हैं लेकिन वह खड़े होकर सबकुछ देखते रहते हैं। 
 
हाल ही में शमिता शेट्टी की मां सुनंदा शेट्टी उनसे मिलने गई थीं। मां-बेटी की जोड़ी काफी भावुक दिखाई दी। उनकी मां ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और वो राकेश बापट को पसंद करती हैं।
ये भी पढ़ें
अनुपमा: क्या अनुज कपाड़िया के साथ पार्टनरशिप करेंगी अनुपमा?