गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss OTT 2 devoleena bhattacharya on rumours of her wild card entry
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 10 जुलाई 2023 (16:20 IST)

Bigg Boss OTT 2 : क्या देवोलीना भट्टाचार्जी करेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Bigg Boss OTT 2 : क्या देवोलीना भट्टाचार्जी करेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री? एक्ट्रेस ने दिया जवाब | Bigg Boss OTT 2 devoleena bhattacharya on rumours of her wild card entry
devoleena bhattacharya: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने शोको 2 हफ्ते आगे भी बढ़ा दिया है। वहीं इस हफ्ते वीकेंड का वार में कोई भी सदस्य को बाहर नहीं किया गया है। शो में जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने वाली है। बताया जा रहा है कि 3 वाइल्ड कार्ड एंट्री बिग बॉस के घर में होगी।
 
कई दिनों से खबरें आ रही है कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' में देवोलीना भट्टाचार्जी वाइल्ड कार्ड एंट्री लेती हुई नजर आएंगी। देवोलीना की बिग बॉस में एंट्री के रुमर्स से फैंस काफी खुश है। लेकिन अब देवोलीना ने ट्वीट करते इन खबरों की सच्चाई बता दी है। 
 
जब देवोलीना के एक फैन ने उनसे शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछा, तो एक्ट्रेस ने काफी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा कि 'उन्हें पैसे और प्रमोशन की जरूरत नहीं है।'
 
देवोलीना ने कहा कि मैं शो का हिस्सा नहीं बनने वाली और न ही मुझे बनना है। वहीं एक अन्य फैंन को जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपनी लाइफ में खुश हूं मैं नहीं जाना चाहती।
 
बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। हालांकि बीमारी के चलते उन्हें जल्द ही घर से बाहर होना पह़ा था। इसके बाद उन्होंने 'बिग बॉस 14' में भी हिस्सा लिया था। हार    
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
तमन्ना भाटिया ने 'कवाला' गाने पर दिखाए किलर डांस मूव्स, विजय वर्मा ने तारीफ में कही यह बात