गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss contestant Anurag Dobhals Lamborghini seized in chennai
Last Modified: गुरुवार, 28 मार्च 2024 (11:10 IST)

Anurag Dobhal की लेम्बोर्गिनी हुई जब्त, यूट्यूबर पर लगा इतने करोड़ का जुर्माना

अनुराग की लेम्बोर्गिनी कार को चेन्नई में जब्त कर लिया गया है

Bigg Boss contestant Anurag Dobhals Lamborghini seized in chennai - Bigg Boss contestant Anurag Dobhals Lamborghini seized in chennai
Anurag Dobhal car seized: इन दिनों रियलिटी शो 'बिग बॉस' के कई कंटेस्टेंट्स मुश्किलोंमें घिरे हुए हैं। बिग दिनों 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव को जहरीले सांपों की तस्करी मामले में जेल जाना पड़ा। इसके बाद 'बिग बॉस 17' विनर मुनव्वर फारुकी को भी एक हुक्का बार में हुई रेड के दौरान पकड़े गए। 
 
अब ‍'बिग बॉस 17' फेम अनुराग डोभाल भी मुश्किलों में घिर गए हैं। अनुराग की लेम्बोर्गिनी कार को चेन्नई में जब्त कर लिया गया है। अनुराग ने यह महंगी गाड़ी हाल ही में खरीदी थी, लेकिन यह खरीदते ही सीज भी होग गई। इस कार को उन्होंने क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ शूट करने के लिए खरीदा था। 
 
 
इसकी पुष्टि अनुराग डोभाल ने यूट्यूब पर अपने ब्लॉग में किया है। यूट्यूब पर यूके 07 राइडर के नाम से मशहूर अनुराग ने बताया कि वे आईपीएल की शूटिंग के लिए चेन्नई में थे इसी दौरान एसटीओ के अधिकारियों ने उनकी लेम्बोर्गिनी जब्त कर ली।
 
अनुराग डोभाल ने बताया कि वह क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ एक स्पेशल सीक्वेंस की शूटिंग के लिए चेन्नई में थे, जो आईपीएल से जुड़ा हुआ था। यहां अनुराग ने अपनी लेम्बोर्गिनी से इसे शूट किया। शूटिंग पूरी होने के बाद अनुराग अपनी कार से ही मुंबई रवाना होने वाले थे। 
 
लेकिन दिल्ली में अचानक से एक प्रोजेक्ट मिलने के बाद आने के बाद अनुराग ने अपनी लेम्बोर्गिनी को फ्लैटबेड के माध्यम से दिल्ली ले जाने का सोचा, जिसकी कीमत 2.5 लाख से भी ज्यादा थी। उन्होंने एक ट्रक पर कार को सवार कराया दिल्ली के लिए भेज दिया। 
 
अनुराग ने बताया कि लेकिन यहां ट्रक की गलती के कारण उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। जिस ट्रक पर कार ले जाई जानती थी, उसके कागजात अधूरे थे। एसटीओ ने ट्रक को जब्त कर लिया, साथ ही उनकी लैंबोर्गिनी भी जब्त कर ली। अनुराग पर 3 से 3.5 करोड़ तक की पेनल्टी भी लगी। हालांकि बाद में ये मैटर सॉर्ट आउट हो गया। 
 
बता दें कि अनुराग डोभाल अपने बाइक और कार कलेक्शन की वजह से भारतीय युवाओं में बहुत लोकप्रिय है। अनुराग के पास थार, हिलैक्स, मस्टैंग और सुपरा जैसी कई लग्जरी कारें हैं। 
 
ये भी पढ़ें
अजय देवगन की फिल्म मैदान का नया गाना टीम इंडिया हैं हम हुआ रिलीज, बढ़ाएगा हर एथलीट का जोश