शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 18 new promo task for number one ranking
Last Modified: बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (16:54 IST)

Bigg Boss 18 : नंबर 1 रैंकिंग पाने के लिए भिड़ेंगे घरवाले, शहजादा धामी और रजत दलाल की हुई बहस

bigg boss 18 new promo task for number one ranking - bigg boss 18 new promo task for number one ranking
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में पहले दिन से ही खूब धमाल देखने को मिल रहा है। वहीं अब शो में नॉमिनेशन के बाद रैंकिंग की प्रक्रिया होने वाली है। इस टास्क में घरवालों को ही एक-दूसरे को रैंक करना है। हर कोई नंबर वन रैंकिंग पाने के लिए लगा हुआ है। 
 
हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को एक टास्क देते हैं। सभी को योगदान के हिसाब से एक दूसरे की रैंकिंग करना है। इस दौरान घर में खूब हंगामा मचता दिख रहा है। प्रोमो में बिग बॉस घरवालों से कहते हैं कि वे अपनी पसंद के अनुसार बताएं कि वह किसे नंबर 1 की रैंकिंग देना चाहते हैं।
 
इसके बाद करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना दोनों ही अपने आप को नंबर 1 का दावेदार बताते है। दोनों को लगता है कि वह इस पोजिशन को डिजर्व करते हैं। तभी चाहत कहती हैं कि उनके अनुसार, दोनों ही इस पोजिशन के लायक नहीं है।
 
वहीं नंबर 1 रैंकिंग के लिए रजत दलाल और शहजादा धामी भिड़ जाते हैं। शहजादा कहते हैं कि उन्हें किसी के स्टैंप की जरूरत नहीं है। वह नंबर 1 हैं, तो हैं। अगर किसी में दम है, तो वह उन्हें रोक कर दिखाए। इतना सुनने के बाद रजत अपना आपा खो देते हैं। वह कहते हैं, 'ऐसा कोई बाहर होता, तो पहले थप्पड़ मारता, फिर सेंटेंस बोलता और फिर थप्पड़ मारता। तू बोल तेरे को भी बताता हूं।'
 
बता दें कि इस हफ्ते नॉमिनेशन के घेरे में विवियन डीसेना, मुस्कान बामने, नायरा बनर्जी, अविनाश मिश्रा और रजत दलाल का नाम शामिल है। 
ये भी पढ़ें
दीपावली का मस्त चुटकुला : सोने पर लोन देने वाला बैंक