गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. South Superstar Suriya On Singham Again said This Diwali I am excited about Rohit Shettys cop universe
Last Modified: बुधवार, 23 अक्टूबर 2024 (14:12 IST)

सिंघम अगेन पर साउथ सुपरस्टार सूर्या बोले- इस दिवाली रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स को लेकर एक्साइटेड

South Superstar Suriya On Singham Again said This Diwali I am excited about Rohit Shettys cop universe - South Superstar Suriya On Singham Again said This Diwali I am excited about Rohit Shettys cop universe
अजय देवगन बाजीराव सिंघम बनकर वापस आ गए हैं। इस बार वे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिंघम अगेन' में और भी ज़्यादा एक्शन पैक्ड रोमांच लेकर आ रहे हैं। स्टार-स्टडेड कास्ट और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस के साथ, फिल्म पहले से ही काफ़ी उत्साह पैदा कर रही है। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।
 
नतीजतन, भारत की पहली सिनेमेटिक कॉप यूनिवर्स के लिए उत्साह बढ़ गया है। फैन्स बड़े पर्दे पर इस पारिवारिक मनोरंजन को देखने के लिए बेताब हैं। साउथ के सुपरस्टार सूर्या ने 'सिंघम' के तमिल वर्जन में सिंघम की भूमिका निभाई थी। सूर्या ने हाल ही में कॉप यूनिवर्स मेकिंग पर अपने विचार साझा किए हैं।
 
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान, सूर्या से दो 'सिंघम' किरदारों के एक साथ आने की संभावना के बारे में पूछा गया और यह भी पूछा गया कि क्या वे भी इस कॉप यूनिवर्स में शामिल हो रहे है। सूर्या ने बताया, अजय सर पूछ रहे हैं कि आप अगला सीक्वेंस क्यों नहीं कर रहे हैं, आप आगे क्यों नहीं बढ़ रह हैं।
 
सूर्या ने कहा, लेकिन यह तो हरि सर (निर्देशक) को करना है। मैं इसे करना पसंद करूंगा, लेकिन सिर्फ़ इसलिए कि लोगों ने सिंघम को पसंद किया है और सिर्फ़ शीर्षक की वजह से, हम एक और नंबर नहीं बढ़ाना चाहेंगे।
 
उन्होंने आगे कहा, मैं इस फ्रैंचाइज के लिए बहुत खुश हूं, जो यहां हो रहा है। हमें 'सिम्बा' भी पसंद है और हम नए (सिंघम अगेन) का इंतज़ार कर रहे हैं, जो इस दिवाली रिलीज़ हो रही है। रामायण और सिंघम सीक्वेंस आ रही है। ऐसे में 'क्या होगा अगर ऐसा हुआ' वाली दिलचस्पी और उत्सुकता मन में भरी हुई है। सभी फिल्मों को शुभकामनाएं और जिस तरह से उन्होंने इसे आगे बढ़ाया है, उसके लिए मैं बहुत खुश हूं।
 
बता दें कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम अगेन' की सुपरकॉप टीम में अजय देवगन, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ नजर आने वाले हैं। साथ ही इस फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो होने वाला है। 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास ने बर्थडे पर शुरू की सलार पार्ट 2 – शौर्यंगा पर्वम की शूटिंग