सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 18 contestant chahat pandey mother orders issued to confiscate property damoh
Last Modified: सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (14:52 IST)

मुश्किल में घिरीं बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट चाहत पांडे की मां, कोर्ट ने दिया संपत्ति कुर्क करने का आदेश

bigg boss 18 contestant chahat pandey mother orders issued to confiscate property damoh - bigg boss 18 contestant chahat pandey mother orders issued to confiscate property damoh
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के घर में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। बिग बॉस के इस सीजन में टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे ने भी कंटेस्टेंट बनकर शिरकत की है। चाहत पांडे इस समय जहां बिग बॉस के घर के अंदर हैं वहीं बाहर उनका परिवार मुश्किल में घिर गया है। 
 
चाहत पांडे की मां के खिलाफ कोर्ट ने प्रॉपर्टी कुर्क करने का आदेश जारी किया है। चाहत पांडे मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली हैं। उनकी मां भावना पांडे सरकारी टीचर हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी खरीदने के लिए भावना पांडे ने एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया गया था। लेकिन लोन की किस्तें नहीं भरी गई थी।
 
इसके बाद चाहत पांडे की मां के खिलाफ फाइनेंस कंपनी के वकील ने दमोह जिला कोर्ट में केस फाइल किया था। जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि भावना फायनेन्स कंपनी का पैसा जमा करें, लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया। इसके बाद कोर्ट ने उनकी प्रॉपर्टी कुर्क करने का आदेश दिया। 
 
दमोह जिला कोर्ट के न्यायाधीश अमर गोयल के कोर्ट ने इस कुर्की की कार्यवाही के लिए पुलिस की एक टीम भी बनाई है। जिन्हें आदेशित किया गया है कि वो कुर्की की कार्यवाही में सहयोग करें। भावना पांडे को 13 लाख 20 हजार रुपए की राशि फायनेन्स कंपनी को अदा करनी है।
 
बता दें कि चाहत पांडे ने साल 2016 में टीवी शो 'पवित्र बंधन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई फेमस टीवी सीयिल में नजर आईं। चाहत पांडे साल 2023 में आम आदमी पार्टी के टिकट से दमोह विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ चुकी हैं। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 
ये भी पढ़ें
दीपावली का मस्त चुटकुला : सोने पर लोन देने वाला बैंक