शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 promo salman khan slams ankita lokhande jethani in weekend ka vaar
Last Modified: शनिवार, 20 जनवरी 2024 (18:15 IST)

Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे की सासू मां पर भड़के सलमान खान, विक्की जैन की भाभी से पूछे तीखे सवाल!

वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर कंटेस्टेंट के घरवाले शो में शिरकत करेंगे

bigg boss 17 promo salman khan slams ankita lokhande jethani in weekend ka vaar - bigg boss 17 promo salman khan slams ankita lokhande jethani in weekend ka vaar
Bigg Boss 17 Promo: 'बिग बॉस 17' के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच अक्सर झगड़ा देखने को मिलता है। दोनों का रिश्ता टूटने की कगार तक पहुंच गया है। बीते दिनों शो में कंटेस्टेंट के घरवालों ने शो में एंट्री की थी। इस दौरान अंकिता को उनकी सासू मां ने खूब बातें सुनाई थी। 
 
अब सलमान खान शो के वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर कंटेस्टेंट के घरवालों को बुलाने जा रहे हैं। शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान खान विक्की जैन की भाभी से तीखे सवाल पूछते नजर आ रहे हैं। सलमान ने अंकिता की जेठानी से पति-पत्नी के रिश्ते पर उनका प्वॉइंट ऑफ व्यू पूछा।
 
सलमान अंकिता की भाभी से पूछते हैं, आपकों दोनों का गेम कैसा लग रहा है। इस पर वो कहती हैं, बहुत कुछ है जो हमें भी अजीब लग रहा है। इसके बाद सलमान कहते हैं, आपकी सासू मां ने बाहर मीडिया में जो कुछ बोला है, मैं उस पर सीधा ही आ जाता हूं। 
 
सलमान कहते हैं, उन्होंने कहा कि मेरे घरवाले हमेशा से विक्की और अंकिता की शादी के खिलाफ थे। क्या ये सच है। अंकिता की जेठानी इस सवाल पर चुप्प रहती हैं। वहीं अंकिता की मां कहती हैं, 'मुझे खुद को आश्चर्य लग रहा है कि ये क्यों बोला उन्होंने।'  
 
बता दें कि मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मनारा चोपड़ा फिनाले वीक में पहुंच चुकी हैं। वहीं विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, आयशा खान और ईशा मालवी पर बेघर होने की तलवार लटक रही है। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते घर में डबल एविक्शन होगा। 
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत के 50 सपने जो रह गए अधूरे, प्लेन उड़ाना और लेफ्ट हैंड से क्रिकेट खेलना चाहते थे