गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 orry aka orhan avatramani to enter as wild card contestant in show
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 (11:12 IST)

Bigg Boss 17 : कपड़ों से भरे सूटकेस लेकर ओरी ने की घर में एंट्री

Bigg Boss 17 : कपड़ों से भरे सूटकेस लेकर ओरी ने की घर में एंट्री | bigg boss 17 orry aka orhan avatramani to enter as wild card contestant in show
Orry Entry in Bigg Boss: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। वहीं अब शो में एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है। बॉलीवुड पार्टीज में बड़े-बड़े स्टार्स संग पोज देने वाले ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी 'बिग बॉस 17' में एंट्री करने वाले हैं। 
 
ओरी ने बिग बॉस के सेट से सलमान खान के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में ओरी फनी अंदाज पोज देते दिख रहे हैं। तस्वीरों के साथ ओरी ने कैप्शन में लिखा, 'मैं अभी यहां जी रहा हूं।'
 
सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस' का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओरी ब्लैक रंग की टी-शर्ट पहने बिग बॉस 17 में एंटर होते दिख रहे हैं। वह अपने साथ कपड़ों से भरे 5 से 6 बैग लेकर आते हैं, जिस पर सलमान कहते हैं, आपकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई और आप इतना सामान लेकर आए हैं।
 
बता दें कि ओरी बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स के अच्छे दोस्त हैं। खबरों के अनुसार ओरी, मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में बतौर स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर काम करते हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मुश्‍किलों में घिरे प्रकाश राज, ईडी ने भेजा समन, जानिए क्या है मामला