गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Priya Bapat paired opposite Nawazuddin Siddiqui in thriller film
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (17:12 IST)

थ्रिलर फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगी प्रिया बापट

थ्रिलर फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगी प्रिया बापट | Priya Bapat paired opposite Nawazuddin Siddiqui in thriller film
Priya Bapat cast opposite Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही 90 के दशक पर आधारित एक थ्रिलर फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ मराठी अभिनेत्री प्रिया बापट दिखेंगी। यह फिल्म द्वारा सेजल शाह निर्देशित और विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित होगी।
 
निर्देशक सेजल शाह ने कहा, मैं प्रिया बापट के आने से रोमांचित हूं। प्रिया एक शानदार अभिनेत्री हैं और वे अपने हर किरदार को वास्तविकता प्रदान करती हैं। नवाज और प्रिया की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत ही फ्रेश और यूनिक है।
 
प्रिया बापट ने कहा, जिस दिन से मैंने फिल्म की कहानी सुनी, तब से मैं इस मनोरंजक थ्रिलर का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थी और साथ ही इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना भी शामिल था। स्क्रिप्ट बहुत ही इंटरेस्टिंग है, और 90 के दशक की सेटिंग पुरानी यादों की एक अतिरिक्त परत को जोड़ता है। नवाजुद्दीन के साथ काम करना हर रोज़ कुछ नया सीखने जैसा है और हम इस दिलचस्प कहानी को जीवंत करने के लिए उत्सुक हैं।
 
भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और बॉम्बे फेबल्स द्वारा प्रस्तुत, इस अनटाइटल्ड थ्रिलर का निर्माण विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, सेजल शाह और भावेश मंडालिया द्वारा किया गया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
अमोल पालेकर : एक बाबू-ब्राण्ड नायक