गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. south actor suriya got injured while shooting on set of kanguva
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: गुरुवार, 23 नवंबर 2023 (16:06 IST)

'कंगुवा' के सेट पर घायल हुए सूर्या, रोकी गई फिल्म की शूटिंग

Actor Surya injured
Actor Surya injured: साउथ मेगास्टार सूर्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म दुनियाभर में 38 भाषाओं में रिलीज होगी। 'कंगुवा' की शूटिंग का अंतिम फेज चेन्नई के एक फिल्म सिटी में शूट हो रहा है। इसी बीच इस फिल्म के शूटिंग सेट पर सूर्या के घायल होने की खबर सामने आई है।
 
खबरों के अनुसार 'कंगुवा' की शूटिंग के दौरान एक रोप कैमरा अपना नियंत्रण खो बैठा और वह सूर्या पर गिर गया। इसके कारण सूर्या के कंधे पर गंभीर चोट लग गई है। सूर्या को चोट लगने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। 
 
इस खबर के सामने आने के बाद फैंस सूर्या के जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना करने लगे हैं। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि सूर्या को कितनी गंभीर चोट लगी है।
 
'कंगुवा' शिव द्वारा निर्देशित हैं और इसमें सूर्या और दिशा पटानी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमैटोग्राफी और 'रॉकस्टार' देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक स्कोर है। मेकर्स 'कंगुवा' को 2024 की गर्मियों में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
थिएटर्स के बाद इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी 'द वैक्सीन वॉर'