मुश्किलों में घिरे प्रकाश राज, ईडी ने भेजा समन, जानिए क्या है मामला
ED summons to Prakash Raj: साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक विलेन का किरदार निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाले प्रकाश राज अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से विवादों में घिरे रहते हैं। वहीं अब एक घोटाले से जुड़े मामले में प्रकाश राज मुश्किलों में घिर गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने प्रकाश राज को प्रणव ज्वैलर्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोटिस भेजा है। एक अधिकारी ने बताया कि प्रकाश राज को ईडी ने 100 करोड़ रुपए के कथित पोंजी स्कीम मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।
ईडी ने बीते दिनों त्रिची के मशहूर प्रणव ज्वेलर्स के यहां छापा मारा था। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधनों के तहत प्रणव ज्वेर्ल्स से जुड़ी संपत्तियों की तलाशी ली थी। प्रणव ज्वेलर्स का विज्ञापन प्रकाश राज करते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए एक्टर को ईडी की ओर से नोटिस भेजा गया है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई कार्रवाई के बाद जांच एजेंसी को कई कागजात मिले थे। ईडी ने अपनी छापेमारी के बाद 23 लाख 70 हजार रुपए के संदिग्ध लेनदेन की आशंका व्यक्त की गई थी। इस दौरान ईडी ने एक किलो सोना भी बरामद किया था।
जांच एजेंसी की तरफ से कहा गया था कि जनता से गोल्ड स्कीम के जरिए इक्कट्ठे किए गए 100 करोड़ रुपए प्रणव ज्वेलर्स के लोगों ने कई शेल कंपनियों के जरिए ठिकाने लगाए है।