गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 17 mannara chopra comment on ankita lokhande face
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2024 (14:16 IST)

Bigg Boss 17 : मनारा चोपड़ा ने किया अंकिता लोखंडे के चेहरे को लेकर भद्दा कमेंट, बोलीं- सर्जरी से भी ठीक नहीं होगा

बिग बॉस के कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बनने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं

bigg boss 17 mannara chopra comment on ankita lokhande face - bigg boss 17 mannara chopra comment on ankita lokhande face
Bigg Boss 17 Update: 'बिग बॉस 17' में टॉर्चर टास्क के बाद से ही घर का माहौल गंभीर हो गया है। टास्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच बनी दो टीमों के बीच झगड़ा बढ़ता जा रहा है। टीम ए की अंकिता लोखंडे और ईशा मालवीय टीम बी की मनारा पर भड़की हुई है। बीते एपिसोड़ में मनारा और अंकिता के बीच गंभीर लड़ाई देखने के लिए मिली है। 
 
लड़ाई के दौरान मनारा ने अंकिता के चेहरे को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर दी। विक्की और मुनव्वर के झगड़े मनारा की अंकिताल ईशा और आयशा से लड़ाई होती है। इसके बाद अगली सुबह जब अंकिता सोफे पर सोई होती हैं तो मनारा उन्हें पोक करते हुए कहती हैं, 'बचकर रहो क्योंकि आप फाइनलिस्ट हो।'
 
इसके बाद अंकिता और मनारा चोपड़ा में तीखी बहस हो जाती है। अंकिता, मन्नारा के बोलने की नकल करती हैं। इस पर वो भड़क जाती हैं और अंकिता के चेहरे पर भद्दा कमेंट करती हैं, 'आप क्यों मुंह टेढ़ा कर रहे हो। आपका मुंह टेढ़ा ही था। ये तो सर्जरी से भी ठीक नहीं होता, जो नेचुरल होता है वो नेचुरल ही होता है।'
 
मनारा की बात सुनकर अंकिता भड़कते हुए कहती हैं, 'हां हां प्लास्टिक सर्जरी कराकर आई हूं। अपनी शक्ल देख मुन्नी।' इसके बाद मनारा का ईशा मालवीय से भी झगड़ा होता है। ईशा मनारा को कैरेक्टर लेस कहती हैं। वो हैं कि मन्नारा, मुनव्वर की वजह से फाइनल में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Main Atal Hoon movie review : आंधियों में बुझते दीयों को जलाने वाले शख्स की कहानी