शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bigg Boss 15 Rakhi Sawant husband Ritesh can be part of the show
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (14:18 IST)

बिग बॉस 15 में दिखेगा राखी सावंत के पति रितेश का चेहरा!

बिग बॉस 15
बिग बॉस 15 बस शुरू ही होने वाला है और लगातार वे नाम सामने आ रहे हैं जो इस बार शो में नजर आ सकते हैं। कितने सही होंगे, ये तो शो के शुरू होने पर ही पता चलेगा।

खबर है कि राखी सावंत के पति रितेश भी इस शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। गौरतलब है कि राखी के पति का चेहरा किसी ने अब तक नहीं देखा है। बिग बॉस के बहाने ही सही, शायद रितेश को देखने को मिल जाए। 

पिछले सीजन में भी राखी शो में नजर आई थीं तब उन्होंने बार-बार रितेश का जिक्र किया था, लेकिन रितेश कभी भी नजर नहीं आया। 

राखी सावंत कहती हैं कि उन्होंने 2019 में एनआरआई रितेश से शादी की थी। लेकिन रितेश का चेहरा उन्होंने कभी भी नहीं दिखाया। शादी की जो भी तस्वीर शेयर की उसमें रितेश नजर नहीं आए। 
ये भी पढ़ें
करीना कपूर खान इतने करोड़ की हैं मालकिन, स्विट्ज़रलैंड में भी है घर