शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bhojpuri Actress Rani Chatterjee tells why she refused Bigg Boss 15 offer
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (13:40 IST)

रानी चटर्जी ने क्यों ठुकराया बिग बॉस 15 का ऑफर

रानी चटर्जी
बिग बॉस 15 बस शुरू ही होने वाला है और लगातार वे नाम सामने आ रहे हैं जो इस बार शो में नजर आ सकते हैं। कितने सही होंगे, ये तो शो के शुरू होने पर ही पता चलेगा। बहरहाल, भोजपुरी फिल्म का बड़ा नाम रानी चटर्जी ने इस साल भी बिग बॉस का ऑफर नहीं स्वीकारा। 

इस शो के मेकर्स पिछले तीन-चार सालों से रानी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हर बार खाली हाथ रहे हैं। सभी जानते हैं कि शो में एक मेहमान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से भी लिया जाता है। रवि किशन, निरहुआ, मोनालिसा, श्वेता तिवारी जैसे स्टार इस शो में नजर आ चुके हैं। 

रानी चटर्जी का कहना है कि उन्हें हर साल ऑफर मिलता है। एक बार तो मन भी बना लिया था, लेकिन फिर ऐन मौके पर मना कर दिया। ऑफर ठुकराने की वजह उनके पास ठोस है। वे कहती हैं कि वे जितना शो में रह कर कमाएंगी उससे कहीं ज्यादा शो के बाहर रह कर कमाती हैं। इसलिए शो में जाने की कोई ठोस वजह उन्हें नजर नहीं आती है। 


रानी के अनुसार यह गेम शो बहुत लंबा चलता है। इतना समय निकाल पाना उनके लिए संभव नहीं है। पहले से कई कमिटमेंट होते हैं जिन्हें पूरा करना होता है। फिलहाल तो वे शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती। भविष्य किसने देखा है? हो सकता है रानी इस शो में नजर आए। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 15 में दिखेगा राखी सावंत के पति रितेश का चेहरा!