आलिया भट्ट के टीवी विज्ञापन में कन्यादान पर सवाल, यूजर्स ने कहा हिंदू रीति-रिवाज का मजाक मत उड़ाओ
हाल ही आलिया भट्ट एक विज्ञापन में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। शादी के मण्डप में वे बैठी हुई हैं। इसमें कन्यादान की परंपरा को लेकर सवाल उठाए गए हैं।
जैसे ही यह विज्ञापन सामने आया, इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए। ज्यादातर लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि हिंदी रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाना अब बंद किया जाना चाहिए।
और भी धर्म ऐसे हैं जिनमें कुरीतियां हैं, लेकिन उनके खिलाफ जागरूकता फैलाने का काम नहीं किया जाता। केवल हिंदू धर्म के बारे में ही ऐसी बातें की जाती हैं।
इस विज्ञापन नाराजगी जाहिर की जा रही है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि हिंदू धर्म की महिलाओं ने सभी क्षेत्रों में कामयाबी का परचम फहराया है, लेकिन फिल्म वाले ही उनका गलत चित्रण करते हैं और फिर समाज सुधारक भी बन जाते हैं।
फिलहाल विज्ञापन में दिखाए जाने वाले प्रोडक्ट्स की कंपनी और आलिया भट्ट की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।