शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 fame arshi khan says i feel very comfortable in my nighties
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (11:03 IST)

बिग बॉस 14 से बाहर होने बाद अर्शी खान बोलीं- हां, मैं नाइटी क्वीन हूं

बिग बॉस 14 से बाहर होने बाद अर्शी खान बोलीं- हां, मैं नाइटी क्वीन हूं - bigg boss 14 fame arshi khan says i feel very comfortable in my nighties
अर्शी खान बिग बॉस 14 के घर से बाहर हो चुकी हैं। अर्शी खान के जाने के बाद अब फैंस उनके नाइटी शो को बड़ा मिस कर रहे हैं। अर्शी खान बिग बॉस की वो एक इकलौती सदस्य है जो अपनी नाइटीज की वजह से फेम बटोर चुकी हैं। वह ज्यादातर समय घर में नाइटवियर पहने हुए दिखाई देती थीं।

 
अर्शी खान के ऐसे ड्रेस और स्मोकी आई मेकअप के कारण कई तरह की बातें भी हुईं लेकिन अर्शी इन चीजों को लेकर परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा, दरअसल, मैं अपनी नाइटीज में बहुत कंफर्टेबल महसूस करती हूं।
 
इतना ही वह सलमान खान के साथ 'वीकेंड का वार' एपिसोड के दौरान भी ऐसी ही ड्रेस पहनना चाहती थीं। उन्होंने कहा, मैं वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार नाइट वियर ही पहनना चाहती थी, लेकिन राहुल वैद्य और एली गोनी ने मुझे रोक दिया। मैं बस उनमें सहज महसूस करती हूं। हां, मैं नाइटी क्वीन हूं और मैं इसे प्यार करती हूं।
 
अर्शी अब बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी हैं और फिलहाल गोवा में छुट्टियां मना रही हैं लेकिन वे खुद को घर से बाहर निकाले जाने के कारण परेशान हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा, मैं कुछ भी समझ नहीं पा रही हूं। मैं सदमे में हूं और मुझे अजीब लग रहा है। निश्चित रूप से मैं परेशान हूं। मैं कुछ भी नहीं कर सकती। मैंने बहुत कोशिश की थी।
 
'बिग बॉस 14' में आने से पहले अर्शी खान ने सीजन 11 में भी अपने ग्लैमर का तड़का लगाया था। अर्शी खान ने 'बिग बॉस 14' के घर में आने से पहले अपने फैंस से वादा किया था कि वो इस बार भी शो में नाइटी पहनने वाली हैं। अर्शी खान ने दावा किया था कि वो अपनी नाइटी का शानदार कलेक्शन लेकर बिग बॉस 14 के घर में जा रही हैं। 
ये भी पढ़ें
बाइक पर स्टंट करते हुए जॉन अब्राहम ने शेयर किया वीडियो, इस वजह से हो गए ट्रोल