शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. john abraham gets trolled for not wearing helmet while doing bike stunt
Written By
Last Modified: गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (11:30 IST)

बाइक पर स्टंट करते हुए जॉन अब्राहम ने शेयर किया वीडियो, इस वजह से हो गए ट्रोल

बाइक पर स्टंट करते हुए जॉन अब्राहम ने शेयर किया वीडियो, इस वजह से हो गए ट्रोल - john abraham gets trolled for not wearing helmet while doing bike stunt
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम ने हाल ही में फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' की शूटिंग पूरी की है। अब वह अपनी दूसरी फिल्म 'अटैक' पर काम कर रहे हैं। हाल ही में जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर फिल्म अटैक के एक बाइक स्टंट की झलक दिखाई। उन्होंने एक्शन चेज सीक्वेस की एक वीडियो साझा की है जहां वह बाइक चलाते नजर आ रहे हैं।

 
लेकिन दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने के कारण जॉन अब्राहम को ट्रोल किया जाने लगा, अभिनेता वीडियो में स्टंट के लिए एक ऑल-ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। क्लिप में, वह बाइक पर बैठ कर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने शेयर वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, 'स्टंटिंग, एक्शन, बाइक्स, अटैक।'
 
इसी बीच अभिनेता को स्टंट के दौरान हेलमेट न पहनने के कारण उन्हें ट्रोल किया गया। एक यूजर ने लिखा, नो सेफ्टी। एक अन्य ने लिखा, जॉन अब्राहम कृपया हेलमेट पहनें। वहीं इस तरह के कई और भी कमेंट आए। इंटरनेट पर जॉन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
 
बता दें कि जॉन ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत फिल्म जिस्म से की थी जो कि एक थ्रिलर फिल्म थी। उसके बाद साया, ऐतबार, पाप, लकीरः फॉरबिडेन लाइंस, धूम, ऐलान, करम, काल, विरूद्ध, वाटर, गरम मसाला, जिंदा जैसी कई फिल्मों से उन्होंने अपने अभिनय का कौशल दिखाया है।
ये भी पढ़ें
मानसा वाराणसी ने जीता फेमिना मिस इंडिया 2020 का खिताब, देखिए तस्वीरें