गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kareena kapoor delivery second child on february 15 father randhir kapoor told due date
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (19:05 IST)

इस दिन अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी करीना कपूर, पिता रणधीर कपूर ने बताई एक्ट्रेस की ड्यू डेट

इस दिन अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी करीना कपूर, पिता रणधीर कपूर ने बताई एक्ट्रेस की ड्यू डेट - kareena kapoor delivery second child on february 15 father randhir kapoor told due date
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने की तैयारी में हैं। पिछले साल सैफ अली खान ने जानकारी देते हुए बताया था कि वो और करीना दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं। बताया गया था कि करीना साल 2021 में अपने बच्चे को जन्म देंगी।

 
करीना इन दिनों अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुटी हुई हैं। सोशल मीडिया से लेकर अपने शूटिंग के काम में करीना काफी सक्रीय नजर आती हैं और प्रेग्नेंसी के दिनों में भी उसी लगन से काम कर रही हैं।
 
अब करीना के पिता रणधीर कपूर ने इस बात का खुलासा है कि उनकी बेटी की ड्यू डेट कब है। खबरों के अनुसार, रणधीर कपूर ने बताया कि बेबो की प्रेगनेंसी ड्यू डेट 15 फरवरी की है। सैफ अली खान ने भी इससे पहले मीडिया को इस बात का हिंट दिया था कि करीना फरवरी के महीने में अपने बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
 
करीना ने अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को 20 दिसंबर 2016 को जन्म दिया था। जिसके बाद अब वो अपने दूसरे बच्चे को फरवरी में जन्म देंगी। सैफ ने करीना का ख्याल रखने के लिए शूटिंग से पैटरनिटी लीव ली हुई है। जहां वो करीना के साथ घर पर हैं।
 
गौरतलब है कि कपूर खानदान अपने चहेते सदस्य राजीव कपूर के निधन के चलते शोक में डूबा हुआ है। राजीव कपूर का हार्ट अटैक के चलते 9 फरवरी को निधन हो गया था। उन्हें अंतिम विदाई देने करीना अपनी बहन करिश्मा कपूर और बहन बबिता कपूर संग उनके घर पहुंची थी।
 
ये भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रिलीज होगी वेब सीरीज 'बॉम्बे बेगम्स'