शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol 2020 dharmendra and asha parekh recreated their renowned song
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (17:18 IST)

इंडियन आइडल 2020 : धर्मेंद्र और आशा पारेख ने रीक्रिएट किया अपना मशहूर गाना

इंडियन आइडल 2020 : धर्मेंद्र और आशा पारेख ने रीक्रिएट किया अपना मशहूर गाना - indian idol 2020 dharmendra and asha parekh recreated their renowned song
इंडियन आइडल के दर्शकों और प्रशंसकों को इस वीकेंड एक सरप्राइज़ मिलने वाला है, जिसमें वो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल के सेट पर अपनी सबसे चहेती जोड़ी को देखेंगे। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और आशा पारेख सेट पर शानदार वक्त गुजारते नजर आएंगे।

 
इस दौरान धर्मेंद्र और आशा पारेख अपने करियर और निजी जिंदगी के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाएंगे। इस मौके पर कंटेस्टेंट्स आशीष और सायली ने इस लेजेंडरी जोड़ी को समर्पित करते हुए 'कल की हसीन' और 'ओ हसीना जुल्फों वाली' जैसे गानों पर एक जोरदार परफॉर्मेंस दी, जिसके बाद सभी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। 
 
इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद धर्मेंद्र ने 'कहा, मैंने आपकी परफॉर्मेंस वाकई बहुत एंजॉय की, जिसमें ढेर सारी एनर्जी और मनोरंजन था।' वहीं आशा पारेख ने कहा, 'यह एक बेमिसाल परफॉर्मेंस थी, जो मुझे बहुत अच्छी लगी।'
 
इसके बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण की रिक्वेस्ट पर धर्मेंद्र और आशा पारेख ने अब तक के अपने सबसे पसंदीदा गीत 'सुनो सजना पपीहे ने' रीक्रिएट किया, जिसे सुनने के बाद सभी पुरानी यादों में खो गए और सभी ने इस परफॉर्मेंस के बाद जमकर जोश दिखाया। 
 
ये भी पढ़ें
मैं हमेशा ऐसी कहानियों में काम करना चाहता हूं, जो मनोरंजन के साथ ज्ञान भी दे : प्रणीत भट्ट