शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. web series 1962 the war in the Hills rohan gandotra
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (16:15 IST)

'1962 : द वॉर इन द हिल्स' की शूटिंग के दौरान रोहन गंडोत्रा ने किया इन चुनौतियों का सामना

1962 The War in the Hills
विभिन्न भूमिकाओं में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद टीवी अभिनेता, रोहन गंडोत्रा अब आगामी सीरीज '1962 : द वॉर इन द हिल्स' में दिखाई देंगे। वो करण का किरदार निभा रहे हैं, जो किशन (आकाश ठोसर) का सबसे अच्छा दोस्त है और बटालियन का एक साहसी सैनिक है।

 
महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित सीरीज '1962 : द वॉर इन द हिल्स' में अभय देओल, सुमीत व्यास, आकाश ठोसर, अनूप सोनी, माही गिल एवं कई अन्य प्रभावशाली कलाकार भी हैं, जिनकी घोषणा जल्द की जाएगी। हॉटस्टार स्पेशल्स सीरीज 1962 : द वॉर इन द हिल्स सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और 3000 चीनी सैनिकों के खिलाफ 125 जवानों की हमारी सेना की बहादुरी एवं अदम्य साहस की कहानी सुनाती है। इसकी कास्ट एवं क्रू ने लद्दाख की मुश्किल परिस्थितियों में शूटिंग की।
 
लद्दाख की मुश्किल परिस्थितियों में शूटिंग की चुनौतियों के बारे में रोहन गंडोत्रा ने बताया, 1962 : द वॉर इन द हिल्स की शूटिंग का अनुभव बिल्कुल वास्तविक जैसा था। हमने लद्दाख जैसी जगहों पर शूट किया और मुझे याद है कि मुझे रातों को नींद नहीं आती थी और सांस लेने में तकलीफ होती थी।
 
ऊंचे इलाकों में शूटिंग करना एक चुनौती है, खासकर तब जब मौसम भी विपरीत हो। लेकिन हमें अच्छा प्रशिक्षण दिया गया और जब हम शूटिंग के लिए पहुंचे, तो हर चीज़ परिचित थी। मुझे आश्चर्य होता है कि यदि कुछ दिनों की शूटिंग हमें इतनी कठिन लगी, तो हमारे सैनिक रोज किन मुश्किलों से गुजरते होंगे।
 
सीरीज में रोहन गंडोत्रा मुख्य किरदार निभा रहे हैं। करण एक साहसी सैनिक है। उसकी बटालियन का नेतृत्व मेजर सूरज सिंह (अभय देओल) करते हैं। किशन (आकाश ठोसर) उनका भरोसेमंद दोस्त है। हॉटस्टार स्पेशल्स प्रेज़ेंट्स '1962 : द वॉर इन द हिल्स' 26 फरवरी, 2021 को केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी और डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम पर रिलीज़ होगी।
ये भी पढ़ें
स्वर्ग में क्रिकेट . लोटपोट कर देगा चुटकुला