मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes in hindi
Written By

स्वर्ग में क्रिकेट . लोटपोट कर देगा चुटकुला

स्वर्ग में क्रिकेट  . लोटपोट कर देगा चुटकुला - funny jokes in hindi
दो बुजुर्ग मित्र क्रिकेट के बहुत ही शौक़ीन थे........... 
 
उनमें से एक मित्र अपने जीवन के अंतिम समय में शैया पर था तब.......दूसरा मित्र  कहता है कि..... 
 
 मरने के बाद, स्वर्ग में क्रिकेट खेलते हैं कि नहीं यह मुझे सपने में आकर बताना...  
 
 कुछ समय के बाद में स्वर्गवासी मित्र वास्तव में उसके सपने में आता है और कहता हैं कि.....एक अच्छी खबर है और एक बुरी कौनसी सुनाऊं पहले?
 
मित्र कहता हैं .... पहले अच्छी वाली ही सुना दे यार,

स्वर्गवासी मित्र बोला कि....आनंद की बात तो यह है कि स्वर्ग में क्रिकेट खेलते हैं और बुरी खबर यह है कि अगले गुरुवार मैच में तुझे बॉलिंग करनी है...