मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Will Mahesh Babu play Ram opposite Deepika Padukones Sita in Ramayana
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (14:05 IST)

महेश बाबू बनेंगे राम, दीपिका बनेंगी सीता और रावण के रोल में होंगे रितिक रोशन!

महेश बाबू
फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना रामायण पर फिल्म बनाने जा रहे हैं जो थ्री-डी में होगी और जिसमें बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स का उपयोग किया जाएगा। इस फिल्म की स्टार कास्ट पर काम चल रहा है। दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन को चुना जा चुका है। अब दक्षिण भारतीय फिल्मों के बड़े स्टार महेश बाबू को यह फिल्म ऑफर की गई है। 

 
फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि दीपिका पादुकोण फिल्म में सीता की भूमिका में हैं और रितिक रोशन रावण का किरदार अदा कर रहे हैं। महेश बाबू फिल्म में श्रीराम के रोल में नजर आएंगे। फिलहाल महेश ने हां नहीं कहा है। 


 
गौरतलब है कि फिल्म डायरेक्टर ओम राउत भी रामायण पर एक बड़े बजट की मूवी बनाने जा रहे हैं जिसमें प्रभास राम का रोल अदा कर रहे हैं जबकि रावण के किरदार में सैफ अली खान हैं। सीता के रोल में कृति सेनन हैं। यह भी एक बड़े बजट की फिल्म है। 
 
सूत्रों का कहना है कि मधु ने राम का रोल प्रभास को ही ऑफर किया था, लेकिन वे आदिपुरुष साइन कर चुके थे। 
 
रामायण पर आधारित दो बड़ी फिल्में बन रही हैं और बॉलीवुड में माना जा रहा है कि एक ही विषय पर दो फिल्मों के बनने से नुकसान हो सकता है। 
ये भी पढ़ें
'भाबीजी घर पर हैं' में आएगा ट्विस्ट, इस तरह होगी शो में नई अनीता भाभी की एंट्री