मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the married woman alt balaji zee 5 series preview video release based on manju kapoor novel
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (12:01 IST)

'द मैरिड वुमन' का प्रीव्यू वीडियो रिलीज, मंजू कपूर की बेस्टसेलर नॉवेल पर आधारित है कहानी

'द मैरिड वुमन' का प्रीव्यू वीडियो रिलीज, मंजू कपूर की बेस्टसेलर नॉवेल पर आधारित है कहानी - the married woman alt balaji zee 5 series preview video release based on manju kapoor novel
ऑल्ट बालाजी और जी5 द्वारा हाल ही में अपनी आगामी प्रोजेक्ट 'द मैरिड वुमन' की घोषणा की गई है, जो लेखक मंजू कपूर के बेस्टसेलर नॉवेल 'ए मैरिड वुमन' पर आधारित है। यह शो कंटेंट का एक अन्य प्रगतिशील और पथप्रदर्शक पीस है जिसने होम-ग्रोन स्ट्रीमिंग की विरासत को बरक़रार रखा है।

 
अब जब शो का टीज़र रिलीज़ हो गया है और यह न केवल हमारी धारणाओं की कलह को तोड़ता है, बल्कि हमारे मन में बार-बार एक ही सवाल पैदा करता है- प्यार क्या है? टीजर में वह सवाल है जो हम खुद से तब तक पूछते हैं जब तक हमें सही साथी नहीं मिल जाता। 
 
आस्था और पीप्लिका की इस छोटी सी झलक के दौरान, निर्माता दिल खोल देने वाले ट्रैक 'बेमतलब' की पृष्ठभूमि के साथ अपने अनकन्वेंशनल लेकिन कन्वेंशनल प्रेम के लिए सोचने पर मजबूर कर देता है। 'ए मैरिड वुमन' एक अरबन रिलेशनशिप ड्रामा है जो महिलाओं और समाज में उन पर लगाई गई कंडीशन व खुद को खोजने के बारे में है।
 
शो में रिधि डोगरा और मोनिका डोगरा सेंट्रल करेक्टर है जिसमें इमाद शाह, दिव्या सेठ शाह, नादिरा बब्बर और सुहास आहूजा इत्यादि जैसे उल्लेखनीय कलाकार भी शामिल हैं।
 
इस तरह की प्रेरणादायक कहानी को पर्दे पर जीवंत करते हुए, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने शो के पोस्टर के साथ-साथ एक हार्ट-वार्मिंग वीडियो भी लॉन्च किया है जिसमें प्रसिद्ध लेखिका मंजू कपूर नज़र आ रही हैं। वीडियो में, वह एक लेखक के रूप में अपने सफ़र का ज़िक्र कर रही हैं और साथ ही, 90 के दशक में एक विवाहित महिला द्वारा सामना किए गए मुद्दों पर प्रकाश डालती हैं जो 2021 में भी प्रासंगिक है। 
 
वही, रिधि डोगरा और मोनिका डोगरा के विशेषता वाले आकर्षक पोस्टर में शो की भावना और इसके नैरेटिव को बखूबी दर्शाया गया है। 'द मैरिड वुमन' 8 मार्च से ऑल्ट बालाजी और ज़ी5 पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
 
ये भी पढ़ें
इंडियन आइडल 2020 में होगा वैलेंटाइन स्पेशल वीकेंड, जजेस सुनाएंगे अपनी प्रेम कहानियां