मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Indian Idol 12 celebrates love with the Valentine Special Weekend on the sets
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (12:12 IST)

इंडियन आइडल 2020 में होगा वैलेंटाइन स्पेशल वीकेंड, जजेस सुनाएंगे अपनी प्रेम कहानियां

Indian Idol 2020
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का शो इंडियन आइडल, इस वीकेंड को अपने फैंस के लिए और खास बनाने जा रहा है, जहां मंच पर टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे चहेती जोड़ियां हर्ष-भारती, रोहन-नेहा और श्वेता-आदित्य एक साथ नजर आएंगे।

 
यह प्यार, म्यूज़िक और मनोरंजन से सराबोर एक मस्ती भरा एपिसोड होगा। तीनों जोड़ियां एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करती हैं और इस मौके पर वे अपनी प्रेम कहानियां सुनाएंगे और अपने पार्टनर को स्पेशल महसूस कराने के लिए कुछ टिप्स भी देंगे।
 
इतना ही नहीं, वे सभी कंटेस्टेंट्स की सुरीली परफॉर्मेंस का मजा भी लेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे। इस मौके पर भारती, जजों के साथ कुछ मस्ती भरे पल गुजारेंगी और वैलेंटाइन्स डे से जुड़े कुछ मजेदार किस्से भी बताएंगी। 
 
उनके साथ-साथ रोहन और आदित्य ने भी अपने-अपने जीवन साथियों के साथ अपने पहले वैलेंटाइन्स प्लान के बारे में बताया। इस दौरान सिंगिंग स्टार हिमेश ने भी अपनी पत्नी सोनिया के लिए भी कुछ मधुर गाने गाए।
 
ये भी पढ़ें
जब मौसी के डर से बॉयफ्रेंड को प्रियंका चोपड़ा ने छुपा दिया था अलमारी में, एक्ट्रेस ने बताया मजेदार किस्सा