1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. black deer case salman khan apologises for mistakenly giving fake affidavit
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (16:48 IST)

काला हिरण शिकार मामला : 18 साल बाद सलमान खान ने मांगी माफी, दिया था झूठा एफिडेविट

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले को लेकर फिर चर्चा में आ गए हैं। इस मामले की सुनवाई मंगलवार को जोधपुर कोर्ट में हुई। इस सुनवाई के दौरान सलमान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए थे।

 
सुनवाई के दौरान सलमान के वकील ने कोर्ट से विनती करते हुए कहा कि एक्टर ने 8 अगस्त 2003 को जो गलती से एफिडेविट दिया था उसके लिए उन्हें माफ कर दिया जाए। कोर्ट इस मामले में 11 फरवरी को फैसला सुनाने वाला है। सलमान खान को 1998 में जोधपुर के पास कांकाणी गांव की सीमा में 2 काले हिरणों के शिकार के मामले में अरेस्ट किया गया था।
 
उस समय कोर्ट ने उनसे हथियारों को लाइसेंस मांगा था। इस पर सलमान खान ने एफिडेविट देकर कहा था कि लाइसेंस खो गया है। इसकी पुष्टि के लिए उन्होंने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी भी कोर्ट के सामने प्रस्तुत की थी।
 
कोर्ट को बाद में यह पता चला कि सलमान खान का लाइसेंस गुम नहीं हुआ बल्कि सलमान ने लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए दिया है। जिसकी वजह से कोर्ट ने सलमान को फटकार लगाई। पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने कोर्ट से मांग की थी कि सलमान पर कोर्ट को गुमराह करने का केस चलाया जाए।
 
सलमान के वकील ने कोर्ट को दलील दी कि सलमान ने जानबूझ कर झूठ नहीं कहा। व्यस्तता के कारण वे यह बात भूल गए थे कि उनके हथियार का लाइसेंस गुम नहीं हुआ है। उन्होंने एक अन्य केस का हवाला देते हुए कहा कि अगर सलमान ने इस झूठे एफिडेविट से किसी तरह का फायदा नहीं उठाया है, या भविष्य में इसका फायदा नहीं उठाएंगे तो उन्हें इस केस से बरी कर दिया जाना चाहिए।
 
काला हिरण शिकार प्रकरण में ट्रायल कोर्ट ने पांच अप्रैल, 2018 को सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में सह आरोपित बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, नीलम, तब्बू व सोनाली बेन्द्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था। सलमान खान को उस समय गिरफ्तार कर जोधपुर जेल भेजा गया था। जिसके बाद एक्टर अब बेल पर बाहर हैं।
 
ये भी पढ़ें
ऑस्कर 2021 की रेस से बाहर हुई 'जल्लीकट्टू', बिट्टू ने बनाई टॉप-10 में जगह