सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut now claims that she is better at stunts than tom cruise gets trolled
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (18:48 IST)

कंगना रनौट बोलीं- टॉम क्रूज से अच्छा एक्शन करती हूं, सोशल मीडिया पर हुईं जमकर ट्रोल

कंगना रनौट बोलीं- टॉम क्रूज से अच्छा एक्शन करती हूं, सोशल मीडिया पर हुईं जमकर ट्रोल - kangana ranaut now claims that she is better at stunts than tom cruise gets trolled
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं, इसकी वजह से कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता हैं। हाल ही में कंगना ने खुद की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप और गैल गडॉट से की थी।

 
कंगना ने कहा था कि वो इस पृथ्वी की सबसे उत्तम अभिनेत्री हैं। वहीं, अब एक दूसरे ट्विट में कंगना ने खुद की तुलना टॉम क्रूज से की है। उन्होंने खुद को एक्शन के मामले में हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज से भी बेहतर बताया है। इसके बाद कंगना जमकर ट्रोल हो रही हैं।

कंगना ने मणिकर्णिका फिल्म को याद करते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में एक्ट्रेस कह रही है कि एक एक्शन डायरेक्टर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि वे टॉम क्रूज से भी अच्छा एक्शन करती हैं। उन्होंने लिखा, 'बहुत परेशान हैं ये लिब्रस, ये देखो इतने बड़े डायरेक्टर कह रहे हैं कि मैं टॉम क्रूज से भी अच्छा एक्शन करती हूं। कितने बेचारे हैं ये लिब्रस।'
 
टॉम क्रूज जैसे ग्लोबल और दमदार अभिनेता से कंगना की यह तुलना किसी को भी रास नहीं आई। एक यूजर ने कहा, 'फेंकने की भी हद होती है।'
 
इससे पहले कंगना ने अपनी तुलना हॉलीवुड की ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप से की । कंगना ने एक ट्विट में अपनी दो फिल्मों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'बड़े ट्रान्सफॉर्मेशन का अलर्ट, जैसी रेंज एक परफॉर्मर के तौर पर मेरी है मुझे लगता है इस पृथ्वी पर वैसी किसी भी एक्ट्रेस की नहीं.. मेरे पास मेरिल स्ट्रीप जैसा टैलेंट है कठिन किरदारों को निभाने के लिए.. वहीं गैल गेडोट जैसी एक्शन स्किल और ग्लैमर भी है।'
 
बता दें, हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप को 21 बार अकेडमी अवॉर्ड (ऑस्कर) के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है, जिनमें से तीन ऑस्कर्स एक्ट्रेस के नाम है। वहीं, मेरिल के नाम गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए 32 बार नॉमिनेट होने का रिकॉर्ड है, जिसमें 9 बार उन्होंने ये खिताब जीता है। 
ये भी पढ़ें
इस दिन अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी करीना कपूर, पिता रणधीर कपूर ने बताई एक्ट्रेस की ड्यू डेट