मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. bigg boss 14 disha parmar enters house rahul vaidya proposes
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 फ़रवरी 2021 (16:49 IST)

Bigg Boss 14 : घर के अंदर पहुंचीं दिशा परमार, राहुल वैद्य ने किया शादी के लिए प्रपोज

Bigg Boss 14 : घर के अंदर पहुंचीं दिशा परमार, राहुल वैद्य ने किया शादी के लिए प्रपोज - bigg boss 14 disha parmar enters house rahul vaidya proposes
'बिग बॉस 14' का आनेवाला एपिसोड काफी रोमांटिक और इमोशन से भरा होगा। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर मेकर्स दर्शकों को भी एक सरप्राइज देते नजर आएंगे। शो के आनेवाले एपिसोड का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें राहुल वैद्य को वैलेंटाइन्स डे का सरप्राइज देते हुए दिशा परमार बिग बॉस के घर में एंट्री करती हैं।

 
दिशा को घर में आता देख राहुल काफी खुश होते हैं। वीडियो में दिखाया गया कि राहुल दिशा को शादी के लिए प्रोपोज करते हैं जिसका जवाब देते हुए वो कहती हैं, 'हां मैं तुमसे शादी करूंगी। मैं तुमसे बेहद प्रेम करती हूं।'
 
बिग बॉस के घर में दिशा ने सभी के सामने राहुल के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उन्हें 'आई लव यू' भी कहा। दिशा को इतने दिनों के बाद देखकर राहुल की आंखों में आंसू भी आ जाते हैं। बाद में ये दोनों शीशे की दिवार के आर-पार खड़े होकर एक दूसरे को किस भी करते हैं।
 
बता दें कि दिशा को राहुल ने पहले ही शो में प्रोपोज करते हुए उनके प्रति अपने प्यार का इजहार किया था। वहीं राहुल की मॉम ने भी दिशा को बहु के रूप में अपनाने के लिए अपनी हामी भर दी है।
 
ये भी पढ़ें
विद्युत जामवाल ने इस खास लिस्ट में बनाई जगह, ब्रूस ली के साथ की बराबरी