दिशा को घर में आता देख राहुल काफी खुश होते हैं। वीडियो में दिखाया गया कि राहुल दिशा को शादी के लिए प्रोपोज करते हैं जिसका जवाब देते हुए वो कहती हैं, 'हां मैं तुमसे शादी करूंगी। मैं तुमसे बेहद प्रेम करती हूं।'
बिग बॉस के घर में दिशा ने सभी के सामने राहुल के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उन्हें 'आई लव यू' भी कहा। दिशा को इतने दिनों के बाद देखकर राहुल की आंखों में आंसू भी आ जाते हैं। बाद में ये दोनों शीशे की दिवार के आर-पार खड़े होकर एक दूसरे को किस भी करते हैं।
बता दें कि दिशा को राहुल ने पहले ही शो में प्रोपोज करते हुए उनके प्रति अपने प्यार का इजहार किया था। वहीं राहुल की मॉम ने भी दिशा को बहु के रूप में अपनाने के लिए अपनी हामी भर दी है।