रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bigg boss 13 weekend ka war promo video salman khan get inflamed on shehnaaz gill
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जनवरी 2020 (16:46 IST)

Bigg Boss 13 : फूट-फूटकर रोईं शहनाज गिल, सलमान खान ने लगाई जमकर क्लास

Bigg Boss 13 : फूट-फूटकर रोईं शहनाज गिल, सलमान खान ने लगाई जमकर क्लास - bigg boss 13 weekend ka war promo video salman khan get inflamed on shehnaaz gill
सलमान खान का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 13 अपने कंटेंट के चलते सुर्खियों में बना रहता है। सीजन 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल दर्शकों की पंसदीदा बनी हुई हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज की बॉन्डिंग को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। शहनाज दर्शकों को एंटरटेन कर रही हैं। लेकिन वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान, शहनाज गिल की क्लास लगाने वाले हैं।
शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान शहनाज गिल से सख्ती से पेश आ रहे हैं। दरअसल, शहनाज और माहिरा के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा है। 
वीडियो में शहनाज और माहिरा शर्मा खड़ी हैं और उनके आगे एक बॉक्स रखा है। घरवालों को कहा गया कि दोनों में से कौन जैलस फील करता है। सभी घरवाले शहनाज के बॉक्स पर पानी डाल देते हैं। वहीं शहनाज इस बात को खारिज करती रहती हैं।
 
जिसके बाद सलमान कहते हैं, सब बोल रहे हैं जलती हो तो जलती हो। इसके बाद शहनाज रोना शुरू कर देती हैं तो सलमान खान उन्हें डांटना शुरू कर देते हैं। सलमान चिल्लाकर शहनाज का नाम लेते हैं। शहनाज कहती हैं, मुझे निकाल दो... मैंने नहीं रहना यहां पर।
सलमान फिर कहते हैं ये रोना-धोना और सर पीटना ये सब मेरे सामने नहीं चलेगा। मैं यहां पर तुमसे बहुत इज्जत में बात करता हूं, तो तुम भी मेरे साथ इज्जत से पेश आओ। शहनाज फिर भी यही कहती हैं कि मुझे घर जाना है, मुझे यहां नहीं रहना। सलमान फिर कहते गेट खोलो और शहनाज को घर से बाहर भेजो।
ये भी पढ़ें
थाइलैंड के बौद्ध मंदिर पहुंचीं सनी लियोनी, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें