पहले वीकेंड पर फिल्म ने 55.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर बॉलीवुड को राहत पहुंचाई है क्योंकि पिछले दिनों रिलीज जर्सी, रनवे34, हीरोपंती 2 और जयेशभाई जोरदार जैसी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।
55.96 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ भूल भुलैया 2 कार्तिक आर्यन के करियर में पहले वीकेंड में सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इसके पहले पति पत्नी और वो (2019) ने 35.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लुका छिपी (2019) ने 32.13 करोड़ रुपये, लव आजकल (2020) ने 28.51 करोड़ रुपये और सोनू के टीटू की स्वीटी (2018) ने 26.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
धाकड़ के बुरी तरह से फ्लॉप होने के कारण भूल भुलैया 2 के शो और स्क्रीन्स की संख्या रविवार और सोमवार से बढ़ा दी गई है। उम्मीद है कि यह फिल्म वीकडेज़ पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।