शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. twist in rakhi sawants love story entry of boyfriend adils ex girlfriend
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मई 2022 (11:13 IST)

राखी सावंत की लव स्टोरी में आया ट्विस्ट, नए बॉयफ्रेंड आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड बोलीं- हम पिछले 4 साल से रिलेश‍नशिप में

राखी सावंत की लव स्टोरी में आया ट्विस्ट, नए बॉयफ्रेंड आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड बोलीं- हम पिछले 4 साल से रिलेश‍नशिप में | twist in rakhi sawants love story entry of boyfriend adils ex girlfriend
'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। पति रितेश से अलग होने के बाद राखी की जिंदगी में एक नए शख्स की एंट्री हुई है। हाल ही में राखी सावंत ने अपने नए प्यार का खुलासा किया था। राखी के नए बॉयफ्रेंड का नाम आदिल खान दुर्रानी है, जो एक्ट्रेस से 6 साल छोटे हैं।

 
इतना ही नहीं राखी ने आदिल खान से सगाई भी कर ली हैं। लेकिन अब राखी सावंत की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल, राखी की लव स्टोरी में उनके बॉयफ्रेंड की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री हो गई है। खबरों के अनुसार एक लड़की ने दावा किया है कि आदिल असल में उसका बॉयफ्रेंड है और राखी के दावे झूठे हैं। 
 
TOI की खबर के मुताबिक हाल ही में राखी सावंत को एक लड़की का फोन कॉल आया। इस लड़की ने अपना नाम रोशिना देलावरी बताया जो कि मैसूर की रहने वाली हैं। इस लड़की ने दावा किया कि वो और आदिल पिछले 4 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं।
 
रोशिना ने राखी सावंत को उन लम्हों के बारे में बताया जो उन्होंने आदिल के साथ बिताए हैं और उन्होंने राखी को आदिल से दूर रहने की भी हिदायत दे दी। वहीं जब आदिल से इस लड़की के बारे में पूछा तो उनका कहना है कि वह असल में उसकी एक्स गर्लफ्रेंड है और वर्तमान में दोनों का कोई लेना देना नहीं है। 
 
बता दें ‍कि राखी सावंत के नए बॉयफ्रेंड आदिल मैसूर के रहने वाले हैं। वह एक बिजनेसमैन है। राखी ने कहा था कि आदिल मुझसे मिलने मुंबई आते हैं। उन्होंने मुझे मैसूर में एक बीएमडब्लयू गिफ्ट की थी। आदिल राखी सावंत की दोस्त और बिजनेस पार्टनर के भाई है।
 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार की 'पृथ्वीराज' की मुश्किलें नहीं हो रही कम, गुर्जर समाज और करणी सेना कर रही यह मांग