बांग्लादेश हिंसा : गुस्साई भीड़ ने मशहूर एक्टर शांतो खान और पिता की पीट-पीटकर कर दी हत्या
Bangladesh violence: बांग्लादेश इस समय हिंसा की आग में जल रहा है। बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी है। इस हिंसा में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब बांग्लादेश के फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान और उनके बेटे एक्टर शांतो खान की भीड़ ने पीट पीटकर हत्या कर दी है।
सलीम खान एक प्रोड्यूसर के साथ-साथ बांग्लादेश के चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे। बीते सोमवार को सलीम खान और शांतो खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बांग्ला चलचित्र ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की है।
खबरों के अनुसार 5 अगस्त को शांतो खान और उनके पिता सलीम अपने घर से भागने की कोशिश कर रहे थे। तभी फरक्काबाद बाजार में गुस्साई भीड़ उनके सामने आ गई। उस समय उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद को बचाने की कोशिश की।
लेकिन बाद में हमलावरों ने सलीम खान और शांतो खान पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। सलीम खान भारत की बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़े थे।
सलीम खान और शांतो खान के खिलाफ केस भी दर्ज थे। चांदपुर समुद्री सीमा पर पद्मा-मेघना नदी में अवैध रूप से रेत खनन के लिए सलीम को दोषी ठहराया गया था। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक आयोग में मामला भी चल रहा था। वहीं शांतो के खिलाफ अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप दर्ज था।