बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Ayushmann Khurrana drops out of Border 2 he is not unsure about his position in film
Last Modified: बुधवार, 7 अगस्त 2024 (13:56 IST)

सनी देओल की वजह से आयुष्मान खुराना ने किया बॉर्डर 2 से किनारा!

Film Border 2
Film Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने बीते दिनों साल 1997 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल की घोषणा की थी। खबरें आ रही थीकि अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में होंगे। 
 
लेकिन अब ताजा खबरों की माने तो आयुष्मान खुराना ने 'बॉर्डर 2' को इनकार कर दिया है। मिडे डे की रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान खुराना इस फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर कंफ्यूज थे। मेकर्स संग महीनों की बातचीत के बाद उन्होंने 'बॉर्डर 2' छोड़ दी। 
 
मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार एक सोर्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना इस फिल्म में सनी देओल के सामने अपने रोल को लेकर असमंजस में थे। आयुष्मान से सोल्जर की भूमिका निभाने के लिए लंबें समय से टीम बात कर रही थी। मेकर्स और आयुष्मान खुराना दोनों कोलैबोरेट करने के लिए तैयार थे। 
 
लेकिन आयुष्मान, सनी देओल जैसे बड़े स्टार के सामने खुद को देखने के लिए श्योर नहीं थे। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि शायद फिल्म मूवी में जिस तरह से सनी देओल को दिखाया जा रहा है, वैसे आयुष्मान खुराना के किरदार को नहीं। इसी वजह से उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया है। 
 
बता दें कि 'बॉर्डर 2' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगी। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करने वाले हैं। फिल्म नवंबर तक फ्लोर पर आने की उम्मीद है। 
ये भी पढ़ें
100 ग्राम वजन ज्यादा होने पर ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित हुईं विनेश फोगाट, बॉलीवुड सेलेब्स का टूटा दिल