• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ananya panday upcoming cyber thriller film ctrl will be released on netflix on 4 October
Last Modified: सोमवार, 5 अगस्त 2024 (17:17 IST)

साइबर-थ्रिलर CTRL में नजर आएंगी अनन्या पांडे, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

ananya panday upcoming cyber thriller film ctrl will be released on netflix on 4 October - ananya panday upcoming cyber thriller film ctrl will be released on netflix on 4 October
CTRL Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों अपनी अपकमिंग साइबर-थ्रिलर मूवी 'CTRL' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में अनन्या पांडे, नैला अवस्थी के किरदार में हैं, जबकि विहान समत मैस्करेनहास की भूमिका निभा रहे हैं। यह एक रोमांटिक जोड़ी है, जो मिलके कंटेंट बनाती है, जिसके लिए उसे अपने ऑनलाइन ऑडियंस से बहुत प्यार मिलता है। 
 
लेकिन जब दोनों का ब्रेकअप हो जाता है, तो क्या होता है? ऐसी दुनिया में जहां डेटा ही पावर है, कितना शेयर करना बहुत ज़्यादा है? आप अपने लाइफ का कितना हिस्सा शेयर करने के लिए तैयार हैं, और क्या इस प्रोसेस में आप धीरे-धीरे अपना कंट्रोल खो देते हैं? इन्हीं सवालों के इर्द गिर्द फिल्म की कहानी बनी हुई है।
 
मेकर्स ने इस फिल्म की घोषणा भी कर दी है। फिल्म 'CTRL' 4 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्रमादित्य मोटवानी और निखिल द्विवेदी के साथ काम करने को लेकर उत्साहित अनन्या पांडे कहती हैं, 'CTRL' एंगेजिंग और इंपैक्ट वाली फिल्म है, और यह सच में आपके मन में यह सवाल खड़ा करती है कि क्या आप सच में अपनी लाइफ पर कंट्रोल रख पा रहे हैं। 
 
अनन्या ने कहा, मेरा मानना ​​है कि यह फ़िल्म हर किसी के लिए है क्योंकि टेक्नोलॉजी तेज़ी से आगे बढ़ रही है और इस पर हमारी निर्भरता बढ़ती जा रही है। 'CTRL' जैसी कहानी को शेयर करने के लिए नेटफ्लिक्स से बेहतर प्लेटफ़ॉर्म और क्या हो सकता है?
 
डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी कहते हैं, हम अपने डिवाइस पर जितना समय बिताते हैं, उससे स्क्रीन टाइम स्क्रीन लाइफ बन गया है। सवाल यह है कि क्या हम वाकई अपने डिजिटल लाइफ पर कंट्रोल रखते हैं या हमें कंट्रोल किया जा रहा है? "CTRL" इस सवाल का पता लगाने की कोशिश करता है। इस तरह की मॉडर्न कॉन्सेप्ट के लिए, हमें ऐसे कास्ट की ज़रूरत थी जो इस तरह से रहते हों और नेटफ्लिक्स जैसा एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जो प्रासंगिक हो।
 
प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी कहते हैं, 'CTRL' एक सोचने पर मजबूर करने वाली कहानी को एक अनोखे फॉर्मेट में दिखाती है, जो हर फ्रेम्स में नजर आएगा। कास्ट से लेकर बिहाइंड द सीन्स तक, पूरी टीम उत्साह में डूबी हुई थी और इस दुनिया में पूरी जान डालने की कोशिश में लगी थी। नेटफ्लिक्स के साथ हमारे सहयोग और फिल्म के यूनिवर्सल तरीके से सभी से कनेक्ट होने वाली थीम के साथ ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचने की उम्मीद है।