गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Allu Arjun is shooting action sequence for the climax scene of pushpa 2 the rule
Last Updated : सोमवार, 5 अगस्त 2024 (14:41 IST)

पुष्पा 2 : द रूल के क्लाईमेक्स सीन के लिए एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे अल्लू अर्जुन, फिल्म की रिलीज डेट भी हुई कंफर्म

Allu Arjun is shooting action sequence for the climax scene of pushpa 2 the rule - Allu Arjun is shooting action sequence for the climax scene of pushpa 2 the rule
Pushpa 2 The Rule Movie Update: साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' के प्रतीक्षित रिलीज का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिली होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे दिसंबर तक पोस्टपोन कर दिया गया। वहीं दिसंबर में भी रिलीज डेट आगे बढ़ने की खबर आ रही थीं। 
 
लेकिन अब फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें फिल्म के क्लाईमेक्स का शूटिंग अभी प्रगति में है। साथ ही उन्होंने 'पुष्पा 2 : द रूल' की रिलीज डेट भी कंफर्म कर दी है। इस अपडेट ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pushpa (@pushpamovie)

मेकर्स ने फिल्म का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इस शानदार एक्शन सीक्वेंस में हमें अल्लू अर्जुन को उनके रोमांचक अवतार में देखने का अवसर मिलेगा। निर्माताओं ने इस अवसर पर लिखा, 'शूट अपडेट : #Pushpa2TheRule अभी क्लाइमेक्स के लिए एक शानदार एक्शन एपिसोड शूट हो रहा है। #Pushpa2TheRule दुनियाभर में 6 दिसंबर 2024 को धमाकेदार रिलीज।
 
इस उत्तेजना भरे माहौल में 'पुष्पा 2: द रूल' के बारे में यह अपडेट उत्साह को और भी बढ़ा दिया है। यह भव्य एक्शन सीक्वेंस एक ग्रांड थिएट्रिकल अनुभव प्रदान करने की उम्मीद है।
 
सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित 'पुष्पा 2 : द रूल' में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें
हम आपके हैं कौन ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था तहलका, बनी थी 100 करोड़ कमाने वाली पहली हिन्दी फिल्म