शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. balika vadhu star cast pratyusha and surekha sikri sidharth shukla passes away
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (14:43 IST)

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' के ये कलाकार कह चुके हैं दुनिया को अलविदा

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' के ये कलाकार कह चुके हैं दुनिया को अलविदा - balika vadhu star cast pratyusha and surekha sikri sidharth shukla passes away
बिग बॉस 13 विनर और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई के कपूर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है। डॉक्टरों के अनुसार सिद्धार्थ को हार्ट अटैक आया था और इसकी वजह से उनकी मौत हुई। 12 दिसंबर 1980 को मुंबई जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी।

 
सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2008 में 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से टीवी डेब्यू किया था। टीवी सीरियल 'बालिका वधू' से सिद्धार्थ शुक्ला को जबरदस्त पहचान मिली थी। इस शो में उन्होंने शिवराज का रोल निभाया था। इस शो में काम करने वाले तीन कलाकार दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
 
'बालिका वधू' में सिद्धार्थ शुक्ला और प्रत्युषा बनर्जी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। प्रत्युषा के निधन के कुछ सालों बाद सिद्धार्थ शुक्ला का चले जाना सभी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। प्रत्युषा बनर्जी और दादीसा का रोल निभाने वाली सुरेखा सीकरी पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। जबकि सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। 
 
शो में आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्यूषा बनर्जी 1 अप्रैल 2016 को मुंबई स्थित अपने अपार्टमें में फंदे से लटकी मिली थीं। वहीं शो में दादी सा का किरदार निभाने वाली सुरेखा सीकनी ने इसी साल 16 जुलाई को अंतिम सांस ली थी। उन्हें भी हार्ट अटैक आया था।
 
वहीं अब इस शो के एक और कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया है। उनके निधन से हर कोई सदमे में हैं। सिद्धार्थ शुक्ला की लोकप्रियता में बिग बॉस 13 जीतने के बाद काफी इजाफा हो गया था। वह वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी नजर आ चुके हैं। सिद्धार्थ ने हाल में वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' से डिजिटल डेब्यू किया था।
 
ये भी पढ़ें
सिद्धार्थ शुक्ला और विवाद, गर्लफ्रेंड को पीटने का आरोप, को-स्टार से झगड़ा और नशे में ड्राइविंग