शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Siddharth Shukla, Death, postmartem report, bigg boss
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 सितम्बर 2021 (13:32 IST)

सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी पर नहीं मिले चोट के कोई निशान

सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी पर नहीं मिले चोट के कोई निशान - Siddharth Shukla, Death, postmartem report, bigg boss
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर ने सभी को बुरी तरह से हिला दिया है। महज 40 की उम्र, फिटनेस में सबसे आगे, छोटे परदे का लोकप्रिय चेहरा, खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ का अचानक यूं चला जाना कई तरह के शक पैदा कर रहा है। 
 
पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिद्धार्थ के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा ताकि सही कारणों का पता चल सके कि आखिर क्यों सिद्धार्थ ने इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कहा दिया। 
 
फिलहाल ये खबर सामने आई है कि सिद्धार्थ के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि उनके परिवार ने किसी तरह की शंका जाहिर नहीं की है और न ही मौत को संदिग्ध बताया है। सिद्धार्थ कल शाम अपनी मां के साथ टहलते नजर आए थे। 
 
पुलिस सिद्धार्थ के घर भी पहुंची है ताकि बारीक से बारीक चीजों पर नजर रखी जा सके। कोई जानकारी हासिल हो सके। सिद्धार्थ को जानने वाले उनके घर और अस्पताल पहुंच रहे हैं। सिद्धार्थ मुंबई के ओशिवारा में रहते थे। 
 
वैसे बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ ने कल रात सोने के पहले दवाई ली थी। उसके बाद वे सोकर नहीं उठे। इन सब बातों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा। 
ये भी पढ़ें
इस वजह से अपने पिता के पर्स से पैसे चुराते थे सिद्धार्थ शुक्ला, मां के थे बेहद करीब